ख़बरपटनाबिहारराज्य

125 यूनिट तक मुफ्त बिजली- आसान भाषा में विस्तार से समझिए किनको और कैसे मिलेगा

पटना, 21 जुलाई।
बिहार सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। अब राज्य के सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। इसका सीधा फायदा प्री-पेड और पोस्ट-पेड दोनों तरह के मीटर धारकों को मिलेगा।

आसान और सरल तरीके से समझिए इसके फायदे

* राज्य में 60 लाख से ज्यादा घरों में स्मार्ट  प्री-पेड मीटर लगे हैं।

* अब इन्हें हर महीने 125 यूनिट तक कोई पैसा रिचार्ज में नहीं देना होगा।

* जितनी राशि से उपभोक्ता रिचार्ज करेंगे, उसमें से पहले 125 यूनिट की बिजली मुफ्त दी जाएगी।

* 125 यूनिट के बाद ही सामान्य दर से पैसे कटेंगे, जैसे पहले होता था।

कैसे मिलेगा फायदा ?

* 1 अगस्त को जो बिल आएगा, वह जुलाई महीने की खपत पर आधारित होगा।

* अगर आपने जुलाई में 200 यूनिट बिजली खर्च की है, तो आपसे सिर्फ 75 यूनिट का बिल लिया जाएगा।

* 125 यूनिट की कीमत सरकार सब्सिडी के तौर पर देगी।

बिलिंग दर में कोई बदलाव नहीं

* पहले 100 यूनिट पर 4.12 रुपये प्रति यूनिट

* 100 यूनिट से ऊपर पर 5.52 रुपये प्रति यूनिट

* दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

मुख्यमंत्री का संदेश

इस योजना की जानकारी SMS के जरिए मुख्यमंत्री की ओर से दी जा रही है। यह योजना “मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना” के तहत लागू की गई है।

कितनों को होगा फायदा ?

1 करोड़ 86 लाख बिजली उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। इनमें से 1 करोड़ 67 लाख उपभोक्ता ऐसे हैं जिनकी मासिक खपत 125 यूनिट या उससे कम है – यानी उन्हें पूरी बिजली मुफ्त मिलेगी।

ऊर्जा विभाग की अपील:

उपभोक्ता बिना किसी भ्रम के इस योजना का लाभ उठाएं। 125 यूनिट तक की मुफ्त बिजली हर किसी के लिए है। यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि 125 यूनिट तक 100 फीसदी सब्सिडी मिलेगी।