ख़बरसिनेमा / टीवी

हिंदी फिल्म ” तेरे बिन ना जी सकेंगे सनम ” का भव्य ट्रेलर लॉन्च

पटना : पीपल ट्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी बहुप्रतीक्षित हिंदी फिल्म तेरे बिन ना जी सकेंगे सनम का भव्य ट्रेलर किदवईपुरी स्थित द रेड वेलवेट होटल में लॉन्च किया गया। इस भव्य समारोह में फिल्म के निर्माता गौतम कुमार, लेखक व निर्देशक वाई एन आकाश योगी सहित फिल्म के अन्य कलाकार मौजूद रहे। इस अवसर पर फिल्म के निर्माता गौतम कुमार ने कहा कि इस रोमांटिक – ड्रामा फिल्म ने पहले ही अपने पोस्टर्स और संगीत के जरिए दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी थी और अब ट्रेलर ने इस उत्साह को भी ज्यादा बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि पीपल ट्री प्रोडक्शन द्वारा दो नए भोजपुरी फिल्म – जय मैया शारदा भवानी और हमार गंगा की घोषणा भी की गई है जिसकी शूटिंग जल्द ही बिहारी कलाकारों के साथ बिहार के अन्य लोकेशन्स पर की जाएगी।

जबकि फिल्म के लेखक व निर्देशक वाई एन आकाश योगी ने कहा कि फिल्म का ट्रेलर एक भावनात्मक प्रेम कहानी को दर्शाता है जिसमें प्यार, त्याग, संघर्ष और टूटते – बनते रिश्तों की गहराई को छूने की कोशिश की गई है। इस फ़िल्म के प्रमुख कलाकारों में किस्सू राहुल, रिद्धिमा सिंह, सौरव अस्थाना, अंजलि कोजी नजर आएंगी। उन्होंने बताया कि इस फिल्म को दुर्गा पूजा के समय रिलीज किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग यूपी के बनारस, मिर्जापुर एवं मुंबई में की गई है। इस फिल्म के गीतों को अपने मधुर संगीत से सजाया है संगीत निर्देशक हर्ष राज हर्ष ने जबकि फिल्म के डीओपी राजेश सिंह हैं। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर निर्देशक, कलाकारों और पूरी टीम ने मीडिया से बातचीत की और फिल्म से जुड़े अनुभव साझा किए। सभी ने फिल्म को एक दिल से जुड़ी कहानी बताया जिसे हर उम्र का दर्शक महसूस कर सकेगा।