पटनाबिहारशिक्षा

एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट द्वारा गुरु शिष्य हस्तशिल्प प्रशिक्षण प्रोग्राम के तहत टिकुली पेंटिंग क्राफ्ट के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन

दानापुर के संघर्ष संस्था में EPCH एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट द्वारा गुरु शिष्य हस्तशिल्प प्रशिक्षण प्रोग्राम के तहत टिकुली पेंटिंग क्राफ्ट के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन राहुल रंजन प्रोग्राम ऑफिसर EPCH नई दिल्ली द्वारा किया गया।
प्रोग्राम ऑफिसर ने बताया की 03 जून 2025 को प्रशिक्षण हेतु छात्राओं, एवं महिलाओ का चयन कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें श्री कुणाल DCH पटना के द्वारा 30 लोगों का चयन प्रशिक्षण हेतु किया गया। यह प्रशिक्षण 16 जून 2025 से 16 अगस्त 2025 तक चलाया जाएगा।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। साथ ही रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस प्रशिक्षण के बाद निर्मित कलाकृति को संस्थान स्वयं खरीदारी करेगी एवं इसके लिए उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस कला को टिकुली पेंटिंग के प्रशिक्षक तपन सर जो कई तरह के अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके है, उनके द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस कार्यक्रम में संस्था के उदय कुमार, सोनाली सिंह,श्वेता कुमारी, नाजमी प्रवीण,नंदनी केशरी, निशा राज के साथ बड़ी संख्या में प्रशिक्षु महिलाए, छात्राएं उपस्थित थी।