ख़बरपटनाबिहारराज्य

इस सत्र ऑटिज़्म पर विशेष कार्य करेगी रोटरी पटना सिटी : डॉ॰ बी॰एम॰ प्रसाद

पटना,बैठक में रोटरी क्लब ऑफ पटना सिटी का 35वां इंस्टॉलेशन समारोह सह डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विज़िट का भव्य आयोजन किया गया।इस अवसर पर क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. बी. एम. प्रसाद, सचिव रोटेरियन विष्णु झुनझुनवाला एवं कोषाध्यक्ष रोटेरियन रव्यांशु प्रीत ने 2025-26 सत्र के लिए अपने दायित्वों का विधिवत रूप से ग्रहण किया। समारोह में रोटरी मंडल 3250 की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो नम्रता नाथ, असिस्टेंट गवर्नर उमेश कुमार सहित अनेक गणमान्य सदस्य, पूर्व अध्यक्षगण, और समाजसेवी शामिल हुए।

वहीं अध्यक्ष डॉ॰ बी॰ एम॰ प्रसाद ने बताया कि सत्र 2025-26 में रोटरी पटना सिटी द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता के साथ-साथ ऑटिज़्म के क्षेत्र में विशेष कार्य किया जाएगा।
बैठक में IPS विकास वैभव, पूर्व मंत्री बिहार सरकार श्री श्याम रजक सहित कई गणमान्य सामाजिक व्यक्तियों ने रोटरी क्लब ऑफ पटना सिटी की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम का संचालन संयोजक रोटेरियन राजेश बल्लभ ने किया। पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अश्वनी राज ने नए कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ देते हुए रोटरी के मूलमंत्र “सेवा से स्वयं को समर्पण” पर बल दिया।

कार्यक्रम में रो गौरव साह, रो रूप नारायण मेहता, रो रवि शंकर प्रीत, रो डॉ॰ अद्वैत कृष्ण, रो डॉ अजय प्रकाश, डॉ एम॰ के॰ साहनी, डॉ रामजी सिंह, रो शिव प्रसाद मोदी, रो नितिन अभिशेख, रो बिजय कुमार यादव, रो अनंत अरोड़ा, रो अमित आनंद, रो बिनोद मिश्रा, रो राज कुमार राजन, रो शशि शेखर रस्तोगी, रो अरविंद मेहता, रो राकेश बल्लभ, रो शोभा शर्मा, रो पंकज किशोर सिंह, रो रेभा बल्लभ, रो सबिता प्रीत, रो डॉ॰ रीना कुमारी, रोट्रेक्ट पटना सिटी के अध्यक्ष रो राहुल राज सिंह, रो मनजीत राज, लिपिका प्रीत, शुभांगिनी गुप्ता सहित सभी सम्मानित सदस्य एवं समाजसेवियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का समापन रो रवि शंकर प्रीत ने सभी रोटेरियंस, समाजसेवियों एवं अतिथियों का अभिनंदन करते हुए किया।

Leave a Reply