ख़बरझारखण्डराज्य

पूर्व मुख्यमंत्री व JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन का निधन, हेमंत सोरेन बोले – “आज मैं शून्य हो गया”

4 अगस्त 2025, नई दिल्ली। पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी नेता शिबू सोरेन जी के निधन से उनके शुभचिंतकों और राजनीतिक हलकों में शोक की लहर है।

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक व आदिवासी नेता, तीन बार के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन (गुरुजी) का आज सुबह 81 वर्ष की आयु में दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन की जानकारी बेटे एवं वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी, जिन्होंने कहा कि “आज मैं शून्य हो गया हूँ” ।

शिबू सोरेन जी का राजनीति और आदिवासी अधिकारों के लिए संघर्ष उनकी पहचान थे। उन्होंने 1973 में झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्थापना की और झारखंड राज्य गठन की इस लड़ाई को जनांदोलन का रूप दिया ।

राज्य की राजनीति में उनका प्रभाव व्यापक था — वे सांसद, कोयला मंत्री और तीन बार मुख्यमंत्री रहे। उन्होंने सामाजिक न्याय व आदिवासी अधिकारों के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया ।

उनके असामयिक निधन से झारखंड और राष्ट्रीय राजनीति में एक युग का अंत हुआ है। उनके परिवार, अनुयायी एवं राजनीतिक साथी इस क्षति को गहराई से महसूस कर रहे हैं।

Leave a Reply