अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, लैपटॉप-मोबाइल सहित कई उपकरण जब्त
04 अगस्त 2025, वैशाली। बिहार पुलिस को साइबर अपराध के विरुद्ध एक बड़ी सफलता मिली है। वैशाली जिले के साइबर थाना द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर साइबर ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 03 अगस्त 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस सुनियोजित कार्रवाई में पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर इस गिरोह के सक्रिय सदस्यों को पकड़ा। छापेमारी के दौरान आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में साइबर अपराध में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज भी बरामद किए गए, जिनमें शामिल हैं:
05 लैपटॉप
10 मोबाइल फोन
16 डेबिट कार्ड
06 क्रेडिट कार्ड
02 राउटर
05 हेडफोन
05 आधार कार्ड
02 माउस
02 वोटर कार्ड
अन्य साइबर फ्रॉड से संबंधित सामग्री
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई है
1. जानीवाल अख्तर
2. सैयद मो. शाब्बा अली (सज्जाद अली)
3. शेख अजीम
4. नूर आलम (शेख पाँछु)
5. मो. एहसान (मो. फकुरूद्दीन)
फ्रॉड का तरीका
ये अपराधी अमेरिकी नागरिकों को मुख्य रूप से निशाना बनाते थे। ये लोग स्वयं को फर्जी टेक्निकल सर्विस सेंटर का प्रतिनिधि बताकर पीड़ितों को वायरस या बग अलर्ट के बहाने डराते थे। इसके बाद उनके कंप्यूटर/लैपटॉप का एक्सेस प्राप्त कर लेते थे।
अपराधी Virtual Number (VOIP) कॉल, इंटरनेट माइक्रोफोन SIP App और Awesun App जैसे टूल्स का इस्तेमाल कर रिमोट एक्सेस प्राप्त करते थे और डार्क वेब के माध्यम से वित्तीय ठगी को अंजाम देते थे।
पुलिस की टीम इस गिरोह के मुख्य सरगना बिरजू सिंह की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
बिहार पुलिस साइबर अपराध के विरुद्ध इस तरह की कड़ी कार्रवाई लगातार जारी रखेगी और आमजन की सुरक्षा एवं विश्वास बनाए रखने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करती रहेगी।