स्कूल में मचा हंगामा, भीड़ ने पुलिस से की मारपीट, छात्रा के द्वारा खुद को आग लगाने का मामला
गर्दनीबाग स्थित अमला टोला बालिका विद्यालय में आज एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। विद्यालय की कक्षा पाँच की एक छात्रा ने अज्ञात कारणों से स्वयं को आग के हवाले कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। छात्रा को तत्काल इलाज हेतु पीएमसीएच भेजा गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर बताई है।
सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय थाना पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी त्वरित कार्रवाई के लिए मौके पर पहुँचे। विद्यालय प्रबंधन से बातचीत कर आवश्यक जानकारी ली जा रही है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। हालांकि भीड़ ने पुलिस अधिकारी के साथ मार-पीट भी की।