सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी ने किया शिक्षक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
शिक्षा क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देने वाले 100 शिक्षकों को मिला सम्मान
पटना : सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी द्वारा स्थानीय बीआईए हॉल में शिक्षक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह – २०२५ का आयोजन बड़े ही भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर शिक्षा जगत में उल्लेखनीय योगदान देने वाले बिहार के 100 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। साथ ही 50 नए सीए एवं 50 मीडिया व सोशल मीडिया क्रिएटर्स को भी सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सी.पी. ठाकुर ने कहा कि शिक्षा ही समाज और राष्ट्र की प्रगति का आधार है। शिक्षक विद्यार्थियों के जीवन में दीपक की तरह होते हैं जो उन्हें अंधकार से निकालकर ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाते हैं। सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी द्वारा शिक्षकों को सम्मानित करना वास्तव में सराहनीय और प्रेरणादायक कदम है। वहीं विशिष्ट अतिथि पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक समाज की सबसे मजबूत नींव रखते हैं। उनकी मेहनत और त्याग से ही विद्यार्थी अपने जीवन में सफल होकर समाज और देश का नाम रोशन करते हैं।
यह सम्मान समारोह उन सभी शिक्षकों को समर्पित है जिनकी बदौलत आने वाली पीढ़ियां नई ऊंचाइयां छू रही हैं। समारोह के दौरान शिक्षकों को शॉल, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी के निदेशक सीए बिनय कुमार ने कहा कि यह समारोह शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का एक माध्यम है। शिक्षकों का सम्मान करना संस्थान का दायित्व भी है और गर्व की बात भी। वहीं सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी के निदेशक सीए विवेक कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक समाज की अमूल्य धरोहर हैं। वे न केवल विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करते हैं बल्कि उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देते हैं। कार्यक्रम में छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र, अभिभावक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।