बिहार में पहली बार ईस्ट जोन शूटिंग प्रतियोगिता आज से, नालंदा और पटना के शूटिंग रेंज पर गूंजेगी गोलियों की गड़गड़ाहट
बिहार के खेल इतिहास में आज से एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. प्रदेश में पहली बार 9वीं ईस्ट जोन शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. 15 से 19 सितंबर तक चलने वाली यह चैंपियनशिप नालंदा के हरनौत (कल्याण बिगहा) स्थित इंडोर शूटिंग रेंज और पटना के बिक्रम स्थित नवनिर्मित साकेत सिंह शूटिंग अकादमी में संयुक्त रूप से आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता की जिम्मेदारी भारतीय राइफल संघ (नई दिल्ली) ने बिहार स्टेट राइफल एसोसिएशन को सौंपी है.
6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से आएंगे खिलाड़ी
पटना के एक निजी होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बिहार स्टेट राइफल एसोसिएशन के मानद सचिव कुमार त्रिपुरारी सिंह ने बताया कि चैंपियनशिप में बिहार, बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और अंडमान-निकोबार से करीब 700 प्रतिभागी भाग लेंगे. इनमें से सिर्फ बिहार के ही 110 निशानेबाज विभिन्न वर्गों में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे. इनके अलावा प्रतियोगिता में आर्मी और डेफ केटेगरी की प्रतिभागी भी शामिल होंगे.
उद्घाटन में मौजूद रहेंगे खास मेहमान
प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह, आईएएस और खेल विभाग सह शिक्षा विभाग सह सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव बी. राजेंद्र करेंगे. इस मौके पर ओलिंपियन एवं विधायक श्रेयसी सिंह भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद रहेंगी.
कहां होंगे कौन से मुकाबले
इंडोर शूटिंग रेंज, कल्याण बिगहा (नालंदा): 10 मीटर एयर राइफल और एयर पिस्टल के मैच.
साकेत सिंह शूटिंग अकादमी, बिक्रम (पटना): 25 मीटर फायर पिस्टल, 50 मीटर पिस्टल और 50 मीटर राइफल की स्पर्धाएं.
राष्ट्रीय स्तर तक का रास्ता
कुमार त्रिपुरारी सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन वर्ष के अंत में दिल्ली और भोपाल में प्रस्तावित राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा. उन्होंने कहा कि खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के प्रयासों से ही आज प्रदेश में इस तरह की बड़ी प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन संभव हो पा रहा है. प्रेसवार्ता के दौरान एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गया प्रसाद, कोषाध्यक्ष महावीर मोदी, कंप्टीशन मैनेजर कौशल कुमार व रंजीत कुमार आदि मौजूद रहे.