ख़बरखेलबिहारराज्य

पटना जिला क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि पर आपत्ति, बीसीए चुनाव में नामांकन रद्द करने की मांग

पटना, 17 सितम्बर 2025 – बिहार क्रिकेट संघ (BCA) के आगामी चुनाव को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। पटना जिला क्रिकेट संघ (PDCA) के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रनवीर ने बीसीए के चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर आगामी 28 सितम्बर को होने वाले चुनाव में PDCA के प्रतिनिधि के रूप में घोषित राजेश कुमार के नाम पर कड़ा ऐतराज जताया है।

प्रनवीर ने पत्र में लिखा है कि राजेश कुमार वर्तमान में PDCA के निर्वाचित सचिव नहीं हैं, इसके बावजूद उनका नाम बीसीए की वेबसाइट पर प्रतिनिधि के रूप में प्रकाशित किया गया है। उन्होंने इस प्रक्रिया को पूरी तरह से गैर-कानूनी और अनुचित बताया।

पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि PDCA का चुनाव 9 जुलाई 2023 को संपन्न हुआ था, जिसमें प्रवीण कुमार अध्यक्ष और सुनील कुमार (उर्फ़ सुनील रोहित) सचिव निर्वाचित हुए थे। इस परिणाम को बीसीए को भेजा गया था, लेकिन न तो उसे वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया और न ही कोई जवाब दिया गया।

इस विवाद को लेकर प्रवीण कुमार पहले बीसीए के तत्कालीन लोकपाल श्री शैलेश कुमार सिन्हा के पास शिकायत दर्ज करा चुके हैं, लेकिन लोकपाल की नियुक्ति को लेकर पटना उच्च न्यायालय में मामला लंबित होने के कारण सुनवाई आगे नहीं बढ़ सकी।

अब यह मामला बिहार क्रिकेट संघ के नवनियुक्त लोकपाल श्री एल. नागेश्वर राव (सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश) के समक्ष लंबित है, जिन्हें माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने नियुक्त किया है।

प्रवीण कुमार ने बीसीए चुनाव अधिकारी से आग्रह किया है कि जब तक लोकपाल द्वारा इस विवाद पर निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक PDCA के प्रतिनिधि के रूप में राजेश कुमार के नाम को रद्द किया जाए। पत्र की एक प्रति लोकपाल श्री एल. नागेश्वर राव को भी भेजी गई है।