नवरात्रि व 4G शुभारंभ की खुशी में बीएसएनएल परिवार झूम उठा डांडिया रास पर
पटना, 27 सितंबर 2025
बीएसएनएल ऑफिसर्स क्लब, बिहार ने आज, शनिवार, 27 सितंबर 2025 को बीएसएनएल कम्युनिटी हॉल, किदवईपुरी, पटना में बीएसएनएल बिहार के अधिकारियों और कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों के लिए “डांडिया नाइट सह पारिवारिक मिलन समारोह” (Dandiya Night cum Family Get-Together) का आयोजन किया।
समारोह का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक, बीएसएनएल बिहार दूरसंचार परिमंडल और बीएसएनएल ऑफिसर्स क्लब, बिहार के मुख्य संरक्षक, रवीन्द्र कुमार चौधरी ने अपनी धर्मपत्नी के साथ मिलकर पारंपरिक दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने नवरात्रि के शुभ अवसर पर बीएसएनएल बिहार परिवार के सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं | उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष सांस्कृतिक संध्या “डांडिया नाइट” का आयोजन बीएसएनएल के गठन की रजत जयंती और “स्वदेशी 4जी सेवा” के शुभारंभ का उत्सव मनाने के लिए भी आयोजित किया गया है। इस शुभ अवसर पर, बीएसएनएल ऑफिसर्स क्लब, बिहार के अध्यक्ष, श्री कृष्ण कुमार अंबष्टा ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। बीएसएनएल ऑफिसर्स क्लब, बिहार के सचिव, नील मणि रंगेश ने कहा कि नवरात्रि का त्योहार आपसी भेदभाव को मिटाकर खुशियाँ मनाने का पर्व है और यह आयोजन बीएसएनएल बिहार के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों को पारिवारिक मिलन एवं मनोरंजन का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करता है, साथ ही एक-दूसरे के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताने का बेहतर मौका भी देता है।
इस कार्यक्रम में बीएसएनएल बिहार दूरसंचार परिमंडल के कई वरिष्ठ अधिकारी – प्रधान महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, वरिष्ठ मुख्य अभियंता, दूरसंचार विभाग, भारत सरकार और बिहार दूरसंचार परिमंडल के 150 से अधिक अधिकारी अपने परिवार के सदस्यों के साथ शामिल हुए। यह आयोजन शाम 7 बजे शुरू हुआ और लगभग 250 लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों और सहकर्मियों के साथ डांडिया रास का भरपूर आनंद लिया। इस कार्यक्रम में जैसे ही “नगाड़ा संग ढोल…” गाना बजा, वहाँ मौजूद हर कोई स्वतः ही थिरकने लगा। बच्चों और महिलाओं में विशेष उत्साह, जोश और उमंग देखने को मिला और उन्होंने डीजे फ्लोर पर खूब मस्ती की। “ढोलिडा…”, “उड़ी उड़ी जाए…”, “ढोली तारो ढोल बाजे…”, “झूमे रे गोरी…” आदि डांडिया गानों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस कार्यक्रम में बच्चों की श्रेणी में डांडिया किड्स और महिलाओं की श्रेणी में डांडिया क्वीन के लिए सर्वश्रेष्ठ नृत्य के पुरस्कार दिए गए। डांडिया नाइट में भाग लेने वाले सभी बीएसएनएल अधिकारियों को एंट्री कूपन दिए गए, जिनमें से लकी ड्रॉ के माध्यम से तीन आकर्षक उपहार दिए गए। कार्यक्रम में नृत्य, मौज-मस्ती और मनोरंजन के साथ-साथ स्वादिष्ट और लज़ीज़ व्यंजनों की भी व्यवस्था की गई थी।
बीएसएनएल ऑफिसर्स क्लब, बिहार के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अंबष्ठा, सचिव नील मणि रंगेश, उपाध्यक्ष रतीश कुमार, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार, कार्यकारी समिति के सदस्य अमित कुमार, रेमंड ओस्ता, अमित रंजन, अमित कुमार, अनिल कुमार सिंह, शैलेन्द्र आनंद, राजू कुमार और अन्य ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।