अमर सर आर्ट म्यूजिक एंड डांस स्कूल के कार्यक्रम में झांकी, कथक और लोकगीतों का संगम
28 सितंबर 2025, पटना। बिहार कला केंद्र से संबद्ध अमर सर आर्ट म्यूजिक एंड डांस स्कूल, कंकड़बाग द्वारा नवरात्रि डांडिया एवं कला उत्सव का भव्य आयोजन कंकड़बाग स्थित वेल फूड इन बैंक्वेट हॉल में किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के बच्चों एवं उनके अभिभावकों ने कपल डांडिया, ग्रुप डांडिया और मां दुर्गा की झांकी प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कला उत्सव में कथक नृत्य, लोक नृत्य, लोक गायन, शास्त्रीय गायन, तबला, गिटार एवं सिंथेसाइज़र वादन जैसी विविध प्रस्तुतियां बच्चों द्वारा दी गईं।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रख्यात चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. उमाकांत पाठक, फॉर्च्यूनर डायग्नोसिस के डॉ. अभिषेक कुमार, मानस हॉस्पिटल के डॉ. रंजन कुमार, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता नीरज कुमार, प्रसिद्ध लोक गायिका रेखा झा एवं संस्थान के सचिव एवं वरिष्ठ कोरियोग्राफर अमर कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
उद्घाटन के पश्चात मां दुर्गा के नौ रूपों की झांकी प्रस्तुत की गई और उनकी आरती की गई। इसके बाद राम स्तुति पर कथक नृत्य की अनुपम प्रस्तुति, दुर्गा भजन, तथा बच्चों एवं अभिभावकों द्वारा आकर्षक डांडिया कार्यक्रम आयोजित हुआ। एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को संस्थान की ओर से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्था के सचिव एवं वरिष्ठ कोरियोग्राफर अमर कुमार सिन्हा ने कहा कि “संस्थान का उद्देश्य बच्चों एवं युवाओं में कला, संस्कृति और परंपरा के प्रति लगाव को बढ़ाना है। नवरात्रि डांडिया एवं कला उत्सव इसी दिशा में एक सार्थक प्रयास है।”
