पटना में 6 अक्टूबर से शुरू होगा स्टेप प्रोग्राम, 10 हजार युवाओं को मिलेगा फायदा
*पटना के दीघा स्थित 6 अक्टूबर को आईटीआई में आयोजित किया जा रहा है ट्रेनिंग प्रोग्राम
* इस कार्यक्रम के तहत, इंटेलीस्मार्ट का लक्ष्य अगले तीन वर्षों में पूरे भारत में 10,000 युवाओं को प्रशिक्षित करना है।
पटना 04 अक्टूबर, 2025: जनउपयोगी क्षेत्र में डिजिटल तरीके से सुविधा और समाधान देने वाली देश की अग्रणी कंपनी इंटेलीस्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर युवाओं को इलेक्ट्रीशियन की ट्रेनिंग नि:शुल्क दे रहा है। इस ट्रेनिंग के बाद युवाओं को नौकरी का ऑफर भी दिया जाएगा। सबसे खास बात यह है कि इंटेलीस्मार्ट युवाओं को यह नौकरी उनके ही गृह जिले में दे रहा है। कंपनी इस तरह के ट्रेनिंग कार्यक्रम को बिहार के गयाजी जिले के अलावा गुजरात के सूरत, वडोदरा, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और लखनऊ में भी आजोजित कर चुकी है। अब पटना के दीघा स्थित आईटीआई में आगामी 6 अक्टूबर को आयोजित करने जा रही है, जिसे स्टूडेंट ट्रेनिंग इन इलेक्ट्रीशियन प्रोग्राम (STEP) का नाम दिया गया है। इस ट्रेनिंग का उद्देश्य आईटीआई के छात्रों को नवीनतम ऊर्जा क्षेत्र की तकनीकों और आवश्यक सुरक्षा प्रक्रियाओं में व्यावहारिक कौशल प्रदान करना है। इस कार्यक्रम के तहत, इंटेलीस्मार्ट का लक्ष्य अगले तीन वर्षों में पूरे भारत में 10,000 युवाओं को प्रशिक्षित करना है। इंटेलीस्मार्ट को साउथ बिहार में 35 लाख प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का काम दिया गया है।
यह निःशुल्क ट्रेनिंग आईटीआई दीघा के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 70 से अधिक छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
विभागीय अधिकारी बताते हैं कि स्टेप प्रोग्राम का उद्देश्य भारत में तेजी से विकसित हो रहे ऊर्जा क्षेत्र में कौशल की कमी को पूरा करना है। आपको बता दें कि स्टेप एक अभूतपूर्व पहल है जिसका उद्देश्य कौशल विकास को बढ़ावा देना और ऊर्जा क्षेत्र में युवाओं की रोज़गार क्षमता को बढ़ाना है। आने वाले समय में, यह कार्यक्रम सभी राज्यों में लागू किए जाएंगे। जिसका उद्देश्य रोज़गार और कार्यबल की तैयारी पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालना है।
इंटेलीस्मार्ट के अधिकारियों का कहना है कि बिहार, जो अपनी उद्यमशीलता की भावना और उभरते उद्यमों के लिए जाना जाता है, स्टेप जैसे कार्यक्रम के लिए एक आदर्श पृष्ठभूमि प्रदान करता है, जिसका उद्देश्य शिक्षा और रोज़गार क्षमता के बीच की खाई को पाटना है।
इस तरह के प्रशिक्षण आयोजित करने में रुचि रखने वाले लोग, इंटेलीस्मार्ट से संपर्क कर सकते हैं। step@intellismartinfra.in