मोतिहारी में ही पूरा होगा स्टूडेंट्स के डॉक्टर बनने का सपना : डाॅ. विपिन योगी
मोतिहारी : कोटा के प्रमुख एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने बिहार के मोतिहारी में अपने सेवाओं के विस्तार की घोषणा की है। देश में मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के साथ-साथ साइंस ओलंपियाड की तैयारियों के लिए ख्याति प्राप्त कोटा के एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की मोतिहारी में शुरुआत से स्थानीय अभिभावकों व विद्यार्थियों में उत्साह है। एलन मोतिहारी में वर्ष 2026-27 से मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट एवं कक्षा 6 से 10 (जूनियर डिवीजन) नेशनल व इंटरनेशनल ओलंपियाड कोर्सेज के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कक्षाएं जनवरी माह से शुरू होंगी।
मोतिहारी के होटल रामसन में आयोजित उद्घाटन समारोह में जोनल हैड एवं वाइस प्रेसिडेंट डाॅ. विपिन योगी मुख्य अतिथि रहे। इसके साथ ही जेईई डिवीजन के जोनल हैड कपिल बिरथरे, नीट डिवीजन के जोनल हैड हेमंत योगी, जूनियर डिवीजन के जोनल हैड विशाल केजरीवाल, एलन पटना के सेंटर हैड चेतन शर्मा एवं एलन कोटा के एक्सपर्ट फैकल्टीज एवं अधिकारी मौजूद रहे। समारोह में स्टूडेंट्स व पेरेन्ट्स की मौजूदगी में पोस्टर का विमोचन किया गया। इस मौके पर शहर के प्रमुख शिक्षाविद एवं एलन कोटा से पूर्व में पढ़ चुके एवं बेतिया मेडिकल काॅलेज में अध्ययनरत विद्यार्थी शामिल हुए और उन्होनें एलन के बारे में अपने अनुभव साझा किए। डाॅ. विपिन योगी ने बताया कि अब मोतिहारी के स्टूडेंट्स को डॉक्टर बनने का सपना पूरा करने के लिए किसी दूसरे शहर जाने की जरूरत नहीं होगी। यहां की प्रतिभाओं को यहीं संबल मिलेगा और वो आगे बढ़ेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट पटना ने अपनी स्थापना के एक वर्ष के अध्यापन कार्य में नीट व जेईई परीक्षाओं में शानदार परिणाम दिए हैं। बिहार के सौ से ज्यादा विद्यार्थियों को आईआईटी सहित बिहार के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन मिल चुका है। वर्तमान में 13 हजार से ज्यादा विद्यार्थी एलन पटना में अध्ययनरत हैं। मोतिहारी में सौम्यदर्शन रोड़ पर राजा बाजार स्थित कैम्पस में पढ़ाई होगी। जबकि स्टेशन रोड़ पर चरखा पार्क के नजदीक मंगलम बिल्डिंग में एडमिशन ऑफिस होगा। देवेन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव जो कि पिछले 20 वर्षों से एलन कोटा में बाॅयोलाॅजी पढ़ा रहे हैं, उनको एलन मोतिहारी का सेंटर हेड बनाया गया है। एलन मोतिहारी में मुख्य रूप से कोटा की एक्सपर्ट फैकल्टीज के द्वारा ही अध्यापन कार्य होगा। नीट एवं जूनियर डिवीजन के बैच जनवरी माह से राजा बाजार स्थित कैम्पस में लगाए जाएंगे। कक्षा 5 से 10वीं तक के स्टूडेंट्स एलन स्पार्क एग्जाम में शामिल होकर एलन फीस में 90 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। यह परीक्षा आगामी 9 व 12 नवंबर को आयोजित होगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन जारी है।