एलन मुजफ्फरपुर में नीट-यूजी, जेईई-मेन व एडवांस्ड के साथ ओलम्पियाड की कक्षाएं जनवरी 2026 से
मुजफ्फरपुर : एलन मुजफ्फरपुर में वर्ष 2026-27 से मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन- एडवांस्ड एवं कक्षा 6 से 10 (जूनियर डिवीजन) नेशनल व इंटरनेशनल ओलंपियाड कोर्सेज के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कक्षाएं जनवरी माह से शुरू होंगी। मुजफ्फरपुर के नया टोला स्थित कलमबाग वार्ड संख्या 26 के मकान नंबर 316 में एडमिशन ऑफिस होगा, जबकि गन्नीपुर में पंजाबी कॉलोनी स्थित शिवमित्र टॉवर में स्टडी कैम्पस होगा। उक्त बातें मुजफ्फरपुर के होटल द लैंडमार्क में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि जोनल हैड एवं वाइस प्रेसिडेंट डॉ. विपिन योगी ने कही। उन्होंने कहा कि देश में मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के साथ-साथ साइंस ओलंपियाड की तैयारियों के लिए ख्याति प्राप्त कोटा के एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की मुजफ्फरपुर में शुरुआत से स्थानीय अभिभावकों व विद्यार्थियों में उत्साह है। इस अवसर पर जेईई डिवीजन के जोनल हैड कपिल बिरथरे, नीट डिवीजन के जोनल हैड हेमंत योगी, जूनियर डिवीजन के जोनल हैड विशाल केजरीवाल, एलन पटना के सेंटर हैड चेतन शर्मा एवं एलन कोटा के एक्सपर्ट फैकल्टीज एवं अधिकारी मौजूद रहे। समारोह में स्टूडेंट्स व पेरेन्ट्स की मौजूदगी में पोस्टर का विमोचन किया गया। इस मौके पर शहर के प्रमुख शिक्षाविद एवं एलन कोटा से पूर्व में पढ़ चुके मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थी शामिल हुए। उन्होंने एलन के बारे में अपने अनुभव साझा किए। कक्षा 5 से 10वीं तक के स्टूडेंट्स एलन स्पार्क एग्जाम में शामिल होकर एलन फीस में 90 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। यह परीक्षा आगामी 9 व 12 नवंबर को आयोजित होगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन जारी है।