बिहार झारखंड में रिलायंस जियो ने फिर मारी बाजी, जोड़े 02.99 लाख से ज्यादा नये मोबाइल ग्राहक
एयरटेल और बीएसएनएल को भी मिली बढ़त, वोडा-आइडिया को लगा झटका
पटना / रांची – 07 अक्टूबर 2025
टेलीकॉम विनियामक ट्राई ने अगस्त 2025 का सीएमएस यानी कंज्यूमर मार्केट शेयर का आंकड़ा जारी कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो नए ग्राहकों को जोड़ने के मामले में टॉप पर बना हुआ है। भारती एयरटेल समेत बीएसएनएल को भी नए ग्राहक जोड़ने के मामले में बढ़त मिली है जबकि वोडा आइडिया को एकबार फिर मौजूदा ग्राहकों को खोना पड़ा है।
अगस्त 2025 में बिहार टेलीकॉम सर्किल में रिलायंस जियो ने रिकार्ड 02.99 लाख से ज्यादा नए ग्राहकों को जोड़ा है। जूलाई 2025 में जियो के पास 04 करोड़ 24 लाख 60 हजार 057 ग्राहक थे जो अगस्त में बढ़कर 04 करोड़ 27 लाख 59 हजार 124 हो गया है। यह बढ़त अगस्त महीने में इंडस्ट्री की कुल बढ़त 95 फीसदी से ज्यादा है।
ट्राई रिपोर्ट के मुताबिक बिहार-झारखंड में बीते अगस्त महीने में एयरटेल को भी 41 हजार 869 नए ग्राहक मिले हैं। जूलाई 2025 में एयरटेल के पास 04 करोड़ 08 लाख 07 हजार 978 ग्राहक थे जो अगस्त में बढ़कर 04 करोड़ 08 लाख 49 हजार 847 हो गया है।
अगस्त 2025 की ट्राई रिपोर्ट बताती है कि पब्लिक सेक्टर की बीएसएनएल को भी 22 हजार 161 नए ग्राहकों का फायदा मिला है। जूलाई 2025 में बीएसएनएल के पास 56 लाख 48 हजार 429 ग्राहक थे जो अगस्त में बढ़कर 56 लाख 70 हजार 590 हो गया है।
ट्राई रिपोर्ट के अनुसार बिहार टेलीकॉम सर्किल में वोडा-आइडिया को बीते अगस्त महीने में 54 हजार 282 मौजूदा ग्राहकों को खोना पड़ा है। जूलाई 2025 में वोडा-आइडिया के पास 79 लाख 49 हजार 346 ग्राहक थे जो अगस्त में घटकर 78 लाख 95 हजार 064 रह गया है।
अगस्त की CMS रिपोर्ट बताती है कि बिहार टेलीकॉम सर्किल के दो प्रदेशों बिहार-झारखंड में 03 लाख 08 हजार 815 नए उपभोक्ता मोबाइल सेवा से जुड़ें हैं। इस सकल बढ़त के साथ ही बिहार सर्किल की टेली डेंसिटी 57.67 फीसदी पर पहुंची है जो देशभर में सबसे कम है।