ख़बरपटनाबिहारराज्य

कल से शुरू होगा फेस्टिव दशहरा फेयर 2025, आत्मनिर्भर बिहार की दिशा में एक सशक्त कदम

पटना : बिहार की सांस्कृतिक और उद्यमशीलता भावना को नई दिशा देने के उद्देश्य से विद्याधारा सबल भारत फाउंडेशन द्वारा “फेस्टिव दशहरा फेयर 2025 – ग्रैंड धनतेरस-दिवाली डील” का आयोजन 9 अक्टूबर 2025 को अवसर हॉल, कंकड़बाग, पटना में किया जा रहा है। यह आयोजन सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक सशक्तिकरण का एक अनोखा संगम होगा, जिसका मुख्य उद्देश्य फाउंडेशन के मिशन “हर घर रोजगार” को आगे बढ़ाते हुए बिहार के युवाओं, महिलाओं और स्थानीय उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाना है।

मेले में बिहार सहित विभिन्न राज्यों के पारंपरिक उत्पाद, हस्तशिल्प, फेस्टिव आइटम्स और दिवाली-धनतेरस से जुड़े स्टॉल लगाए जाएंगे, जिससे स्थानीय व्यापार और स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

कार्यक्रम की भव्य उद्घाटन संध्या में “ओ वूमनिया” संस्था के तत्वावधान में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कलाकार एवं एंकर रुबी खातून के नेतृत्व में संगीतमय प्रस्तुति “स्वरांजली – याद शारदा जी की” आयोजित की जाएगी। यह प्रस्तुति बिहार की स्वर कोकिला स्वर्गीय शारदा सिन्हा जी को समर्पित होगी। इस अवसर पर राज्य के लोक कलाकार लोकगीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से बिहार की लोक-संस्कृति को जीवंत करेंगे।

कार्यक्रम के समापन सत्र में एक विशेष रैंप वॉक और एक्सपो प्रदर्शन का आयोजन होगा, जिसमें विभिन्न उत्पादों, महिला उद्यमियों और स्टार्टअप्स की उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जाएगा।

फाउंडेशन की निदेशक मीनम संजीव कुमार ने कहा कि, “फेस्टिव दशहरा फेयर 2025 केवल एक सांस्कृतिक उत्सव नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर बिहार की दिशा में ठोस कदम है। हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर सृजित करना है।”

इस अवसर पर वी. एम. झा (आईईडीएस सेवानिवृत्त, एमएसएमई मंत्रालय), इशरत (उद्यमी), निभा, सोनम, और जयेंद्र भट्ट जैसे प्रतिष्ठित अतिथि एवं उद्यमी भी मौजूद रहेंगे, जो इस पहल के माध्यम से बिहार के विकास में नए आयाम जोड़ने पर चर्चा करेंगे।

Leave a Reply