ख़बरपटनाबिहारराज्य

अस्ट्रिक कम्प्यूटर्स के द्वारा फुलवारी शरीफ के राजमिस्त्रियों के लिए 10 दिवसीय भूकंप-रोधी मकान निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ

पटना,अस्ट्रिक कम्प्यूटर्स के द्वारा फुलवारी शरीफ के राजमिस्त्रियों के लिए 10 दिवसीय भूकंप-रोधी मकान निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ प्रतीक्षा भवन, अशोकपुरी रोड, पटना स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अस्ट्रिक कम्प्यूटर्स परिसर में किया गया।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आपदा प्रबंधन विभाग एवं नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है, जो भविष्य में बिहार में भूकंप रोधी मकान निर्माण हेतु वर्कफोर्स तैयार करने की दिशा में एक अभिनन्दन योग्य है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों को भारत सरकार द्वारा एक प्रमाण पत्र, औजार, इंडक्शन किट प्रदान की जाएगी, तथा प्रशिक्षण पूर्ण करने पर ₹7000 की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।

कार्यक्रम में अस्ट्रिक कम्प्यूटर्स के संस्थापक प्रभात कुमार सिन्हा ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया एवं इंडक्शन किट वितरित की । अस्ट्रिक कम्प्यूटर्स के प्रोजेक्ट प्रमुख अजय कुमार सिंह, प्रशिक्षक प्रियांशु रंजन उपाध्याय, अंकित कुमार, सौरभ कुमार एवं दीपू कुमार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply