जेपी आंदोलन की विरासत को लेकर बिहार में नई सियासी हलचल, BDA ने पेश किया 2025 चुनाव का रोडमैप
पटना: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर पटना के होटल बुद्धा इंटरनेशनल में ‘सम्पूर्ण क्रांति मंच’ ने एक महत्वपूर्ण सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर बिहार डेवलपमेंट अलायंस (BDA) ने 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए अपना रणनीतिक रोडमैप पेश किया। सभा में राजनीतिक दिग्गज, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद और पत्रकार मौजूद रहे। ‘सम्पूर्ण क्रांति मंच’ के अध्यक्ष राम प्रवेश सिंह ने कहा कि गठबंधन NDA के साथ है, लेकिन जेपी आंदोलन से जुड़े नेताओं को विधानसभा चुनाव में उचित हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें अनसुनी रहीं, तो स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का विकल्प भी खुलेगा। जेपी सेना के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद डॉ. सूरज मंडल ने जेपी आंदोलन के आदर्शों—न्याय, पारदर्शिता और जनता के हित में शासन—को पुनर्जीवित करने का आह्वान किया। जनहित दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशुमन जोशी ने BDA की प्राथमिकताओं में रोजगार, औद्योगिक विकास, शिक्षा सुधार, महिलाओं की सुरक्षा और भ्रष्टाचार के खिलाफ नीतियों पर जोर दिया। ‘सम्पूर्ण क्रांति मंच’ के वरिष्ठ सलाहकार प्रो. देवेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना चाहिए और राज्य में विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज और उद्योग स्थापित कर प्रतिभा को रोका जा सकता है। BDA में वर्तमान में जनहित दल, जेपी सेना और सम्पूर्ण क्रांति मंच शामिल हैं। अन्य क्षेत्रीय दलों से बातचीत जारी है। इस दौरान कुछ प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की सूची भी जारी की गई। विश्लेषकों के अनुसार यह आयोजन बिहार की सियासत में नई हलचल का संकेत देता है और अब यह देखना होगा कि BDA का रोडमैप मतदाताओं को कितना प्रभावित करता है।