ख़बरपटनाबिहारराज्य

लग्जरियस सुविधाओं के साथ राजा बाजार में खुला होटल द एरिस

पटना : राजधानी पटना में आतिथ्य क्षेत्र को एक नई ऊंचाई देने के उद्देश्य से राजा बाजार स्थित समनपुरा में होटल द एरिस का भव्य शुभारंभ किया गया। सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण इस होटल का उद्घाटन होटल द एरिस के निदेशक कुंदन कुमार सिंह, धीरज कुमार यादव एवं सीईओ संजीव कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। शुभारंभ के पश्चात मीडिया को संबोधित करते हुए होटल द एरिस के निदेशक कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि यह होटल अतिथियों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है। यह होटल राजधानी के सभी मुख्य कॉरपोरेट कार्यालयों, सरकारी कार्यालयों, व्यावसायिक कार्यालयों के नजदीक है। वहीं निदेशक धीरज कुमार यादव ने कहा कि हमारा उद्देश्य मेहमानों को आराम, स्वादिष्ट भोजन और विश्वस्तरीय सेवाओं का अनुभव कराना है। अपने संबोधन में होटल के सीईओ संजीव कुमार ने कहा कि इस होटल में कुल 36 कमरे हैं जिनमें 2 महाराजा स्वीट, 2 प्रेसिडेंशियल स्वीट के साथ 12 क्लब एवं 20 प्रीमियम रूम हैं। इसके साथ ही 60 लोगों की क्षमता वाली एक मल्टीकुजीन रेस्टुरेंट, 40 की क्षमता वाला ओपन कैफे, 20 लोगों के लिए एक बोर्ड रूम एवं 500 की क्षमता वाला एक बैंक्वेट हॉल मौजूद है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हम ग्राहकों को फ्री पार्किंग, कम्प्लीमेंटरी ब्रेकफास्ट, हाई स्पीड वाई – फाई, टेलीफोन, बड़े वार्डोरोब, लगेज रैक, टी – कॉफ़ी मेकर, टीवी की सुविधा भी दे रहे हैं। संजीव कुमार ने कहा कि हम ग्राहकों को अपने इस होटल के द्वारा एक नया एवं सुखद अनुभव प्रदान करने के लिए आमंत्रित करते हैं तथा सदैव उनके सहयोग की अपेक्षा करते हैं। इस अवसर पर होटल के सभी कर्मचारियों सहित शहर के कई गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply