अमनौर में भोजपुरी भाषा-संस्कृति का महाकुंभ शुरू, दो दिन तक चलेगा साहित्यिक आयोजन
सारण जिले के अमनौर में आज से अखिल भारतीय भोजपुरी सम्मेलन का शुभारंभ हो गया। दो दिवसीय इस आयोजन (29–30 नवंबर) की शुरुआत पारंपरिक विधि-विधान और सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ हुई। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में साहित्यकारों, कलाकारों, शिक्षाविदों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों की सहभागिता रही।
सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा किया जाएगा, जबकि समापन सत्र में बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के शामिल होने की संभावना है। यह सम्मेलन भोजपुरी भाषा, साहित्य, संस्कृति और लोक परंपरा के संरक्षण तथा प्रसार को समर्पित है।
दो दिनों के दौरान देशभर से आए साहित्यकार और विशेषज्ञ विभिन्न सत्रों में सहभागिता करेंगे, जिनमें भोजपुरी भाषा की वर्तमान स्थिति, लोक संस्कृति की चुनौतियाँ, भोजपुरी सिनेमा और मीडिया की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। इसके अलावा कवि सम्मेलन, लोकगीत-नृत्य तथा युवा सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।
आयोजन का पूरा दारोमदार बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय प्रकाश मयूख पर है। स्थानीय मीडिया सूत्रों के मुताबिक श्री मयूख पिछले कुछ दिनों से सारण में हीं कार्यक्रम की भव्यता को लेकर लगातार बैठक तथा तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। आपको बताते चलें कि संजय मयूख का गृह क्षेत्र होने के कारण अमनौर आज देश के पटल पर छाया हुआ है।
इस बार सम्मेलन का उद्देश्य भोजपुरी को शैक्षणिक और सांस्कृतिक स्तर पर और अधिक पहचान दिलाना है। कार्यक्रम समिति ने स्थानीय नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने और भोजपुरी गौरव को आगे बढ़ाने की अपील की है।
