ख़बरबिहारराज्य

उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मरांची में इंटेलीस्मार्ट ने बनाया स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल तकनीक से पढ़ाई करेंगे बच्चे

मुखिया सुनिल कुमार ने स्मार्ट क्लासरूम का किया उद्घाटन

स्कूल की प्रींसिपल गीता कुमारी एवं इंटेलीस्मार्ट इंफ्रा. की टीम भी रही मौजूद

गयाजी: शहर के मरांची गांव में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन मंगलवार को किया गया। स्थानीय मुखिया सुनील कुमार (परैया खुर्द पंचायत) ने इस स्मार्ट क्लासरूम के उद्घाटन किया। इसके माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं को अब आधुनिक डिजिटल तकनीक से शिक्षा प्रदान की जाएगी। आधुनिक शिक्षा तकनीक को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यहां इंटेलीस्मार्ट के द्वारा एक स्मार्ट क्लासरूम तैयार किया गया है।

इस स्मार्ट क्लासरूम में एक स्मार्ट प्रोजेक्टर, प्रोजेक्शन स्क्रीन, नए डेस्क, बेंच, कारपेट तो लगाए ही गए हैं। पूरे क्लासरूम को पूरी तरह से पेंट किया गया है, जो इसकी खूबसूरती को और बेहतर बना रहा है। साथ ही और भी कई तरह के तकनीकी टूल्स लगाए हैं, जिससे बच्चे व्यवहारिक रूप से भी तकनीकी शिक्षा हासिल कर सकते हैं। इसे डिजिटल सेवा एवं समाधान मुहैया कराने में देश की अग्रणी कंपनी इंटलीस्मार्ट के सहयोग से बनवाया गया है। ताकि, बच्चों को और बेहतर तरीके से शिक्षा मुहैया कराई जा सके।

इस स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन मंगलवार को परैया खुर्द पंचायत के मुखिया सुनील कुमार ने किया। इस अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मरांची की प्रींसिपल गीता कुमारी, स्कूल के सभी शिक्षकों के साथ सभी छात्र-छात्राओं के अलावा इंटेलीस्मार्ट इंफ्रस्ट्रक्चर की टीम भी मौजूद थी। स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन करते हुए मुखिया सुनील कुमार ने कहा कि इस तरह की सुविधा छात्रों में पढ़ाई के प्रति उत्साह को और बढ़ा देगा। आज पूरी दुनिया डिजिटल होती जा रही है और ऐसे में सभी और डिजिटल तकनीकों के इस्तेमाल की जानकारी होनी चाहिए। इससे किसी भी विषय पर जानकारी के अभाव को कम किया जा सकता है।

ऐसे में इंटेलीस्मार्ट की पहल काफी सराहनीय है और समाज के प्रति सेवाभाव को दर्शाता है। वहीं स्कूल की प्रींसिपल गीता कुमारी ने कहा कि इंटेलीस्मार्ट के इस पहल से केआरके स्कूल के छात्र अब आधुनिक तकनीक के जरिए शिक्षा हासिल कर सकेंगे। साथ ही छात्रों में सीखने की ललक भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि सभी निजी संस्थाओं को समाज के प्रति इस तरह की पहल करनी चाहिए। तभी समाज और राज्य आगे बढ़ेगा। आपको बता दें कि इस स्मार्ट क्लासरूम में एक स्मार्ट प्रोजेक्टर, प्रोजेक्शन स्क्रीन, नए डेस्क, बेंच, कारपेट तो लगाए ही गए हैं। पूरे क्लासरूम को पूरी तरह से पेंट किया गया है, जो इसकी खूबसूरती को और बेहतर बना रहा है।

Leave a Reply