ख़बरबिहारराज्य

प्रेम कुमार प्रवीण और सुशीला देवी ने किया स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन, आधुनिक शिक्षा की नई शुरुआत

उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पंडारक में इंटेलीस्मार्ट ने बनाया स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल तकनीक से पढ़ाई करेंगे बच्चे

अधिशासी अभियंता प्रेम कुमार प्रवीण एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुशीला देवी ने किया स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन

स्कूल की प्रींसिपल पुष्पा देवी एवं इंटेलीस्मार्ट इंफ्रा. की टीम भी रही मौजूद

03 दिसंबर 2025, पटना। पंडारक गांव में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन बुधवार को किया गया। साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी के पटना सर्किल के अधिशासी अभियंता प्रेम कुमार प्रवीण एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुशीला देवी ने इस स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन किया। इसके माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं को अब आधुनिक डिजिटल तकनीक से शिक्षा प्रदान की जाएगी। आधुनिक शिक्षा तकनीक को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यहां इंटेलीस्मार्ट के द्वारा एक स्मार्ट क्लासरूम तैयार किया गया है। इस स्मार्ट क्लासरूम में एक स्मार्ट प्रोजेक्टर, प्रोजेक्शन स्क्रीन, नए डेस्क, बेंच, कारपेट तो लगाए ही गए हैं। पूरे क्लासरूम को पूरी तरह से पेंट किया गया है, जो इसकी खूबसूरती को और बेहतर बना रहा है। साथ ही और भी कई तरह के तकनीकी टूल्स लगाए हैं, जिससे बच्चे व्यवहारिक रूप से भी तकनीकी शिक्षा हासिल कर सकते हैं। इसे डिजिटल सेवा एवं समाधान मुहैया कराने में देश की अग्रणी कंपनी इंटलीस्मार्ट के सहयोग से बनवाया गया है। ताकि, बच्चों को और बेहतर तरीके से शिक्षा मुहैया कराई जा सके।

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता प्रेम कुमार प्रवीण ने कहा कि इस तरह की सुविधा छात्रों में पढ़ाई के प्रति उत्साह को और बढ़ा देगा। आज पूरी दुनिया डिजिटल होती जा रही है और ऐसे में सभी और डिजिटल तकनीकों के इस्तेमाल की जानकारी होनी चाहिए। इससे किसी भी विषय पर जानकारी के अभाव को कम किया जा सकता है। ऐसे में इंटेलीस्मार्ट की पहल काफी सराहनीय है और समाज के प्रति सेवाभाव को दर्शाता है। इस अवसर पर उन्होंने सभी लोगों से अपने घरों में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने की अपील की। क्योंकि इसमें 125 यूनिट तक बिजली बिल्कुल मुफ्त है और उसके ऊपर खपत पर सामान्य मीटर की तुलना में 25 पैसे प्रति यूनिट बिजली सस्ती है। सबसे खास बात यह कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को बिजली उपयोग पर उनका नियंत्रण देता है।

वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुशीला देवी ने कहा कि इंटेलीस्मार्ट के इस पहल से इस स्कूल के छात्र अब आधुनिक तकनीक के जरिए शिक्षा हासिल कर सकेंगे। साथ ही छात्रों में सीखने की ललक भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि सभी निजी संस्थाओं को समाज के प्रति इस तरह की पहल करनी चाहिए। तभी समाज और राज्य आगे बढ़ेगा। आपको बता दें कि इस स्मार्ट क्लासरूम में एक स्मार्ट प्रोजेक्टर, प्रोजेक्शन स्क्रीन, नए डेस्क, बेंच, कारपेट तो लगाए ही गए हैं। पूरे क्लासरूम को पूरी तरह से पेंट किया गया है, जो इसकी खूबसूरती को और बेहतर बना रहा है।

वहीं, स्कूल की प्रिंसिपल पुष्पा देवी ने इंटेलीस्मार्ट की इस पहल के लिए आभार जताते हुए कहा कि इस डिजिटल पहल से स्कूली छात्रों को आधुनिक तरीके से बेहतर शिक्षा मुहैया करवाई जा सकती है। साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी पटना सर्किल के सीनियर मैनेजर मृणाल कुमार ने कहा कि आज का समय आधुनिक और बेहतर शिक्षा का है। यह डिजिटल क्लासरूम इसमें फायदेमंद साबित होगा।
इस कार्यक्रम में उपमुखिया, पंचायत सचिव, स्कूल के सभी शिक्षक, छात्र छात्राओं एवं इंटेलीस्मार्ट की टीम के अलावा गांव के सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply