ख़बरपटनाबिहारराज्य

बिहार को देश के प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मैप पर मजबूती से स्थापित करेगी “बिहार योद्धाज़”

पटना : भारत की प्रतिष्ठित आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता प्रो पंजा लीग – सीजन 3 में पहली बार बिहार की टीम हिस्सा लेगी, जहाँ बिहार के खिलाड़ी अपनी ताकत, तकनीक और आत्मविश्वास से पूरे देश के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। बिहार की टीम का नाम बिहार योद्धाज़ रखा गया है। उक्त बात की जानकारी फ्रेजर रोड स्थित कासा पिकोला रेस्टुरेंट में आयोजित प्रेस वार्ता में बिहार योद्धाज़ का लोगो अनावरण करते हुए बिहार योद्धाज़ के फ्रेंचाइज ओनर उमेश चौधरी ने दी। उन्होंने कहा कि यह केवल एक फ्रेंचाइजी खरीदने की घोषणा नहीं है, बल्कि बिहार के खेल इतिहास में एक बहुत बड़ी उपलब्धि और नए युग की शुरुआत है। अब तक बिहार की प्रतिभा, शक्ति और जज़्बे को राष्ट्रीय मंच पर वह पहचान नहीं मिल पाई थी, जिसके वे हकदार थे लेकिन आज से वह स्थिति बदल रही है। वहीं अपने संबोधन में बिहार योद्धाज़ के सह फ्रेंचाइज ओनर रवि कुमार ने कहा कि हमें गर्व के साथ यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि टीम का नाम “बिहार योद्धाज़” रखा गया है। यह नाम बिहार की पहचान को दर्शाता है जिसमें साहस, संघर्ष और योद्धा भावना शामिल है। बिहार योद्धाज़ केवल एक टीम नहीं, बल्कि बिहार के करोड़ों युवाओं की उम्मीद, मेहनत और आत्मसम्मान का प्रतीक होगी। टीम में बिहार सहित देश के अन्य हिस्सों के प्रतिभाशाली पंजा खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा जो अपनी ताकत, तकनीक और जुझारूपन से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे। बिहार योद्धाज़ के मार्केटिंग हेड अभिषेक कुमार ने कहा कि आज बिहार राज्य के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण है। पहली बार प्रो पंजा लीग – सीजन 3 में बिहार राज्य की फ्रेंचाइज़ी खरीदी गई है और यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उमेश चौधरी और रवि कुमार ने निभाई है। टीम मैनेजमेंट हेड विशाल कुमार ने कहा कि हम विश्वास दिलाते हैं कि बिहार योद्धाज़ टीम पूरी ताकत, सम्मान और गर्व के साथ मैदान में उतरेगी। जबकि टीम मैनेजर शोभित शुक्ला ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य है बिहार में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना, स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान करना, युवाओं को पेशेवर खेलों के लिए प्रेरित करना तथा बिहार को देश के प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मैप पर मजबूती से स्थापित करना। टीम कोऑर्डिनेटर अनिकेत कुमार ने कहा कि यह पल हमेशा याद रखा जाएगा जब बिहार ने आगे बढ़कर राष्ट्रीय मंच पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है।

Leave a Reply