शिक्षिका आस्था दीपाली को मिला ‘हिंदी रत्न’ सम्मान
विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर बिहार-हिंदी-साहित्य- सम्मेलन, पटना के तत्वावधान में आयोजित भव्य समारोह में हिंदी सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए शिक्षिका आस्था दीपाली को प्रतिष्ठित ‘हिंदी रत्न’ सम्मान से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें बिहार-हिंदी-साहित्य- सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. अनिल सुलभ , बिहार विधानसभा के माननीय अध्यक्ष प्रेम कुमार, मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति संजय कुमार तथा न्यायमूर्ति राजेन्द्र प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से शॉल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
आस्था दीपाली राजकीयकृत उच्च माध्यमिक (+२) विद्यालय कुढ़नी में शिक्षिका हैं और साहित्य एवं कला के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। उनकी एक पुस्तक ‘ जादू की छड़ी ‘ प्रकाशित हो चुकी है। वे गद्य गुंजन ई पत्रिका की संपादक हैं। उनके कई आलेख निपुण संवाद एवं अन्य पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते हैं।
