ख़बरपटनाबिहारराज्य

न्यू बूगी वूगी अकेडमी का 31 वां वार्षिकोत्सव संपन्न, बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति

पटना : शहर की प्रतिष्ठित नृत्य संस्था न्यू बूगी वूगी अकेडमी का 31 वां वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अकेडमी के बच्चों और महिलाओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद गणेश वंदना से सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया गया। बच्चों और संस्थान की महिलाओं ने बॉलीवुड, फ्रीस्टाइल, सेमी-क्लासिकल और फोक डांस की शानदार प्रस्तुतियां दीं। उनकी ऊर्जा, तालमेल और आत्मविश्वास ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर अकेडमी के निदेशक अनिल राज ने कहा कि न्यू बूगी वूगी अकेडमी पिछले 31 वर्षों से बच्चों और महिलाओं की प्रतिभा को मंच देने और उन्हें नृत्य के माध्यम से आत्मविश्वासी बनाने का कार्य कर रही है। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अभिभावकों का भी सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और अकेडमी के निरंतर प्रयासों की प्रशंसा की।

समारोह के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वार्षिकोत्सव का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जहां दर्शकों ने बच्चों और महिलाओं की प्रस्तुतियों के लिए जोरदार तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply