ख़बरखेलराज्य

स्वामी विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल एवं अल हीरा पब्लिक स्कूल फाइनल में

पटना। अन ऐडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (अपसा) के तत्वावधान में आयोजित इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुए। दोनों सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए अल हीरा पब्लिक स्कूल, न्यू आजिमाबाद और स्वामी विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल, चांदमारी रोड ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।पहले सेमीफाइनल में आइकॉन पब्लिक स्कूल, सरिस्तावाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 124 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए अल हीरा पब्लिक स्कूल की टीम ने सधे हुए खेल का प्रदर्शन किया और 5 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में स्वामी विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रन बनाए। जवाब में द राइजिंग एकेडमी, जहानाबाद की टीम 113 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह स्वामी विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल ने 21 रनों से जीत हासिल कर फाइनल का टिकट कटाया। टूर्नामेंट में एस वी एन की टीम के खिलाड़ी सचिन अब तक चार अर्धशतक लगाए हैं और आज तीसरे बार मैन ऑफ द मैच चुने गए।टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 01 फरवरी 2026 को गर्दनीबाग एथलेटिक्स क्लब ग्राउंड में खेला जाएगा, जिसमें अल हीरा पब्लिक स्कूल और स्वामी विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल की टीमें आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के जोश, खेल भावना और प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। आयोजकों ने फाइनल मुकाबले के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देने की बात कही है।

Leave a Reply