अखिल भारतीय बैंक हड़ताल से पहले UFBU का शक्ति प्रदर्शन, पटना में 800 से अधिक बैंककर्मी सड़कों पर उतरे
22 जनवरी 2026, पटना। गुरुवार को संध्या 5:30 बजे यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के विभिन्न घटकों द्वारा “पाँच दिवसीय कार्य सप्ताह” की मांग को ले कर आहूत आगामी अखिल भारतीय बैंक हड़ताल के आलोक में चल रहे आंदोलन कार्यक्रम के अंतर्गत एक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली पश्चिमी गांधी मैदान, पटना के गेट संख्या – 01 से शुरू हो कर महाराणा प्रताप गोलंबर, फ़्रेजर रोड, पटना तक आयोजित हुआ। इस रैली में यू.एफ़.बी.यू. के विभिन्न घटक दलों के 800 से ज्यादा सदस्यों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया और अपनी मांगों के समर्थन में नारों एवं पोस्टेर्स के साथ अपनी आवाज़ बुलंद की। इस प्रकार की रैली का आयोजन आज देश भर में सभी राजधानियों में किया गया।
इस रैली के माध्यम से यू.एफ़.बी.यू. में शामिल सभी बैंकों के द्वारा एक स्वर में यह संदेश दिया गया की सभी बैंक-कर्मी आगामी 27.01.2026 को निर्धारित राष्ट्रव्यापी एक-दिवसीय हड़ताल के लिए पूरी तरह से कमर कस चुके हैं और पूरी दृढ़ता से अपने “पाँच दिवसीय कार्य सप्ताह” को लागू करने की मांग पर अडिग हैं एवं किसी भी संघर्ष के लिए तैयार हैं।
प्रदर्शन में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के संयोजक श्री अनिरुद्ध कुमार एवं संयुक्त संयोजक श्री अमरेश विक्रमादित्य के साथ श्री बी. प्रसाद, श्री आर. के. चटर्जी, श्री संजय तिवारी, श्री राजू कुमार सिंह, श्री धर्मेंद्र आदि अपने-अपने इकाई के सैकड़ों सदस्यों के साथ उपस्थित रहे। सभी ने सदस्यों से अपनी जायज मांगों के लिए अड़े रहने एवं आगामी हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया।
