रोटरी क्लब ऑफ़ पटना सिटी द्वारा कुष्ठ रोगियों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न
ठंड के मौसम में ज़रूरतमंदों की सेवा एवं मानवता के प्रति अपने दायित्व के निर्वहन के उद्देश्य से रोटरी क्लब ऑफ़ पटना सिटी के तत्वावधान में कुष्ठ रोगियों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दिनांक 24 जनवरी 2026, शनिवार को कुष्ठ नियंत्रण इकाई सह राजकीय औषधालय, गायघाट, पटना-7 में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंतर्गत बड़ी संख्या में कुल 100 कुष्ठ रोगियों एवं जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण किया गया, जिससे ठंड के इस मौसम में उन्हें राहत मिल सके। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ़ पटना सिटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उपस्थित होकर सेवा कार्य में सक्रिय सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम के संयोजक रो राजेश बल्लभ उर्फ़ मुन्ना यादव ने सभी सहयोगियों एवं उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रोटरी क्लब समाज के वंचित वर्गों की सेवा के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा कार्य जारी रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व बिहार विधानसभा अध्यक्ष श्री नंद किशोर यादव ने अपने संबोधन में कहा कि “सेवा ही हमारा उद्देश्य है” के सिद्धांत को आत्मसात करते हुए रोटरी क्लब समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुँचाने का कार्य करता रहेगा।
वहीं कार्यकारी अध्यक्ष रो डॉ अजय प्रकाश व रो विष्णु झुनझुनवाला ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सदस्यों के योगदान की सराहना की।कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष राकेश बल्लभ उर्फ डब्बू यादव, रवि शंकर प्रीत, बिजय कुमार यादव, रव्यांशु प्रीत, कवि सैनी, राहुल राज सिंह , आशीष कसेरा, मंजीत राज, राजेश राज, अनजीत कुमार सहित सभी सम्मानित सदस्यों की गरिमामयी उपस्थित रही ।
