होटल मौर्या में दो दिवसीय बुटिक्स ऑफ इंडिया प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ
देशभर के डिजाइनर्स के वेडिंग, फेस्टिव व लाइफस्टाइल कलेक्शन बने आकर्षण का केंद्र
पटना : राजधानी पटना के गांधी मैदान स्थित प्रतिष्ठित होटल मौर्या में मंगलवार को दो दिवसीय बुटिक्स ऑफ इंडिया प्रदर्शनी के 39वें संस्करण का भव्य शुभारंभ किया गया। यह प्रदर्शनी 28 जनवरी तक आयोजित की जा रही है। प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रीति प्रिया (फाउंडर, भूमिहार महिला समाज), बिंदु रानी, नेहा त्यागी एवं लायन वीना गुप्ता (पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, लायंस क्लब एवं पास्ट प्रेसिडेंट, बिहार काउंसिल ऑफ वूमेन) द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया और डिजाइनर्स की रचनात्मकता की सराहना की।
प्रदर्शनी में देश के विभिन्न राज्यों से आए 40 से अधिक डिजाइनर्स और बुटीक ब्रांड्स द्वारा वेडिंग व फेस्टिव परिधान, साड़ियां, लहंगे, सूट, इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस, हैंडमेड ज्वेलरी, होम डेकोर, गिफ्ट आइटम्स, फुटवेयर्स एवं अन्य लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स प्रदर्शित किए गए हैं।
प्रदर्शनी के आयोजक एवं संस्थापक संजय अग्रवाल ने बताया कि बुटिक्स ऑफ इंडिया का उद्देश्य ग्राहकों को एक ही छत के नीचे फैशन, परंपरा और आधुनिकता का बेहतरीन संगम उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा, “वेडिंग और फेस्टिव सीजन के साथ-साथ आगामी होली पर्व को ध्यान में रखते हुए इस बार खास रंगीन और ट्रेंडी कलेक्शन शामिल किए गए हैं।
पटना जैसे शहरों में हमें हर साल जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता है, जो यह साबित करता है कि यहां फैशन और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। बुटिक्स ऑफ इंडिया न केवल खरीदारी का मंच है, बल्कि यह देशभर के छोटे और नवोदित उद्यमियों को अपने ब्रांड और टैलेंट को पहचान दिलाने का अवसर भी प्रदान करता है।” उन्होंने आगे बताया कि यह प्रदर्शनी 27 व 28 जनवरी को आम लोगों के लिए सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहेगी तथा इसमें प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है।
