ख़बरपटनाबिहारराज्य

21 और 22 फरवरी को होटल मौर्या में लगेगा प्रीमियर स्कूल्स एडमिशंस फेयर

पटना (31 जनवरी, 2026) : राजधानी के होटल मौर्या में 21 और 22 फरवरी को दो दिवसीय प्रीमियर स्कूल्स एडमिशंस फेयर का आयोजन किया जाएगा। बिग बैनर एक्सहिबीटर द्वारा आयोजित इस फेयर का उद्देश्य अभिभावकों और छात्रों को देश के नामी एवं प्रतिष्ठित स्कूलों के एडमिशन विकल्पों से एक ही मंच पर रूबरू कराना है। उक्त बात की जानकारी फ्रेजर रोड स्थित कासा पिकोला रेस्टुरेंट में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान फेयर की संयोजक स्वेता ने दी। उन्होंने कहा कि इस एडमिशन फेयर में देश के जाने – माने  20 से अधिक बोर्डिंग एवं डे स्कूल्स भाग लेंगे। इस फेयर में अभिभावकों और छात्रों को स्कूल प्रतिनिधियों से सीधे संवाद करने, एडमिशन प्रक्रिया, फीस स्ट्रक्चर, पाठ्यक्रम, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों और आधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। साथ ही पेरेंट्स एवं अभिभावकों को अपने बच्चों का ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराने एवं डायरेक्ट एडमिशन का अपॉर्चुनिटी भी मिलेगा। वहीं फेयर के प्रमोटर विनोद कुमार सिंह ने कहा कि बदलते समय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर अभिभावकों की जागरूकता बढ़ी है और इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस फेयर का आयोजन किया जा रहा है। फेयर के दौरान करियर काउंसलिंग, एजुकेशन एक्सपर्ट्स से बातचीत और बच्चों की प्रतिभा को समझने के लिए विशेष सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। यह एडमिशन फेयर सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक सभी के लिए खुला रहेगा। उन्होंने बिहार एवं पटना के आसपास के क्षेत्रों के अभिभावकों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की ताकि वे अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सही शैक्षणिक संस्थान का चयन कर सकें।

Leave a Reply