NEET छात्रा हत्या मामले में सीबीआई जांच की अनुशंसा समयानुकूल:विशाल दफ्तुआर
पीएम और सीएम को आभार पत्र भेजा
राजधानी पटना के चर्चित और संदेहास्पद NEET छात्रा हत्या मामले में बिहार के मशहूर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं एचआरयूएफ चेयरमैन विशाल रंजन दफ्तुआर ने 27 जनवरी को पहल की थी।उसी दिन शाम में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस मामले में सीबीआई जांच हेतु पत्र लिखा था।
एचआरयूएफ चेयरमैन ने लिखा था कि जनविश्वास को बरकरार रखने के लिये पटना में हुई NEET की छात्रा की संदेहास्पद मौत की जांच को CBI से करवाना समयानुकूल होगा।
बिहार की इस होनहार बेटी को न्याय मिलना ही चाहिए।”बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” लेकिन यहाँ तो पढ़ने वाली होनहार बेटी को मार दिया गया है!!??
उन्होंने इस मामले में प्रधानमंत्री से विशेष हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया था। संबंधित अधिकारियों से भी बात की थी।पीएमओ के अधिकारी ने इस मामले में शीघ्र उचित पहल करने का आश्वासन दिया था।
बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा इस मामले की सीबीआई जाँच की अनुशंसा के लिये एचआरयूएफ चेयरमैन विशाल रंजन दफ्तुआर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर आभार प्रकट किया है।उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस मामले में सीबीआई त्वरित जांच करके मामले का उचित निष्पादन करेगी।
