मेहफ़िल – सीज़न 18 में बच्चों की प्रतिभा और आत्मविश्वास का भव्य प्रदर्शन
पटना। पिछले 10 वर्षों से लगातार आयोजित हो रही प्रतिष्ठित सांस्कृतिक श्रृंखला मेहफ़िल इस वर्ष अपने 18वें सीज़न के साथ एक बार फिर बच्चों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति का प्रभावशाली मंच बनकर सामने आई। यह आयोजन बच्चों को मंचीय भय से मुक्त कर उनके भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रहा। मंडपम ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ गरिमामयी वातावरण में किया गया। दीप प्रज्वलन कैप्टन आशुतोष कुमार (सीईओ / फाउंडर), वंदना कुमार (मैनेजिंग डायरेक्टर), अंजनी कुमारी (सीओओ) एवं डॉ. विमलेन्दु (विशिष्ट अतिथि) द्वारा किया गया। सभी अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्रदान की। इस अवसर पर कैप्टन आशुतोष कुमार ने कहा कि मेहफ़िल का उद्देश्य बच्चों को केवल मंच देना नहीं, बल्कि उनके भीतर आत्मविश्वास पैदा करना है। जब बच्चे बिना किसी डर के अपनी कला प्रस्तुत करते हैं, तभी उनकी वास्तविक प्रतिभा सामने आती है।
मेहफ़िल बच्चों को भविष्य के लिए निडर और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है। इस वर्ष के आयोजन में लगभग 250 बच्चों ने संगीत, नृत्य एवं कला के विविध रूपों में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों की प्रस्तुतियाँ तकनीकी रूप से सशक्त होने के साथ-साथ भावनात्मक अभिव्यक्ति और आत्मविश्वास से भरपूर रहीं, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में विशेष रूप से सराहनीय प्रदर्शन करने वाले बच्चों में दीपांश्या मिश्रा, मोहना, मिशिका सिन्हा, सान्वी सिंह, त्रिजल, हर्षिता, जेनिफर, नव्या चौधरी, उद्विता, तेजांश तलवार, अनंता, भाव्या, आद्या देव, वेदांत सिन्हा, ईशान सिन्हा, अद्विका कांति, श्रीजा सिंह, आरव बरनवाल, आयुषी वर्मा, याशी, शौर्य सिंह, अतिरा, कौशिकी कायरा, वान्या, कृति यशिका, इरा, रुद्रांश सिंह, कृति बाला, रेयांश रौनक, मिली पांडे, आहाना वत्सल, प्रियंशी चौधरी, आध्या, ऋषि राज सिंह, याश्वी सिंह, समायरा साजिद, जशन गुप्ता, रिद्धिमा वत्स, गहना मिश्रा, मंजुलिका श्रीवास्तव, आर्णा चौधरी, मायरा कौशल, सुकृति रंजन एवं समृद्धि कुमारी शामिल रहीं। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी अभिभावकों, शिक्षकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।
