“BCA में चुनावी प्रक्रिया को लेकर निर्णायक बैठक, 25 मई को विशेष आम सभा बुलाई गई”
पटना, 16 मई 2025: बिहार क्रिकेट संघ (BCA) के नियमित आम चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु एक विशेष आम सभा का आयोजन 25 मई 2025 (रविवार) को प्रातः 11 बजे पटना स्थित होटल अलकाजार में किया जाएगा। यह जानकारी बिहार क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
जारी विज्ञप्ति में सचिव श्री कुमार ने बताया कि इस विशेष आम सभा में सभी सम्बद्ध जिला संघों के वैध प्रतिनिधि भाग लेंगे। बैठक में चुनाव अधिकारी की नियुक्ति, माननीय पटना उच्च न्यायालय में लंबित एलपीए 840 एवं 906/2024 में सुरक्षित निर्णय के आने तक लोकपाल एवं नैतिक अधिकारी की नियुक्ति सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे।
संबंधित सभी जानकारी बिहार क्रिकेट संघ की आधिकारिक वेबसाइट www.biharcricketassociations.com पर उपलब्ध है।