पटना मेयर के पुत्र ने अति पिछड़ा होने के कारण पुलिस पर लगाया परिवार को परेशान करने का आरोप
पटना की महापौर सीता साहू के पुत्र शिशिर कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में दावा किया कि 13 जुलाई की रात लगभग 1:24 बजे, पटना पुलिस की 7 गाड़ियों का दल उनके सरकारी निवास (महापौर आवास) पर पहुँचा और दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया।
शिशिर ने लिखा कि उस समय वे घर पर मौजूद नहीं थे, और पुलिस ने न सिर्फ उनके घर की लाइटें बंद कर दीं, बल्कि आसपास के मकानों के दरवाजों पर भी लाठियां पीटीं, जिससे पूरे इलाके में भय और दहशत का माहौल बन गया।
उन्होंने आगे लिखा कि पुलिस दल रातभर वहीं डटा रहा, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के बाद सुबह वापस लौट गया। लेकिन मामला यहीं नहीं रुका — प्रातः 10:50 बजे, पुलिस फिर पहुंची और बिना किसी वारंट के घर में घुसकर परिवारजनों को परेशान किया गया।
शिशिर कुमार ने सवाल उठाया है कि –
“मेरा आवास हमेशा आम लोगों के लिए खुला रहता है। मैं हमेशा पुलिस प्रशासन का सहयोग करता रहा हूं। फिर यह सब कुछ मेरी अनुपस्थिति में और रात के अंधेरे में क्यों किया गया? क्या यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि मैं एक अतिपिछड़ा वर्ग से हूं?”
शिशिर ने पोस्ट में यह भी इशारा किया कि यह राजनीतिक या प्रशासनिक साजिश हो सकती है।