ख़बरराष्ट्रीय

आर वी ग्रुप द्वारा आयोजित अचीवर्स इंडिया अवॉर्ड 2025 में राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित

राजधानी दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब ऑफ इंडिया में अचीवर्स इंडिया अवॉर्ड 2025 का भव्य आयोजन आर वी ग्रुप द्वारा किया गया .. जहां देश भर से आए लोगों ने हिस्सा लिया, जिनको उनके अच्छे कामों के लिए मुख्य अतिथि श्री दिनेश शर्मा (सांसद राज्यसभा) द्वारा सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में देश भर से आये अतिथि अतिथियों ने हिस्सा लिया ..जिनमें मिसेज इंडिया वर्षा चौहान, डॉ.नीतू नवगीत, एसएसएस अचीवर्स की निदेसिका सौम्या राय, भारत इकोटेक के निदेशक नवीन राठौड़, बीजेपी से मरियम फारूकी,जेडीयू से चंचला सिंह
और डॉ सुनील मिश्रा , असिस्टेंट प्रोफेसर , दिल्ली यूनिवर्सिटी.

प्रोग्राम का मंच संचालन ज्योति सिंह द्वारा किया गया एवम कार्यक्रम प्रबंधन सूत्रा इवेंट द्वारा किया गया। अंत में सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत आरवी ग्रुप के डायरेक्टर अरविंद गुप्ता द्वारा किया गया। उनका कहना है ऐसे आयोजन से लोगो में अपने क्षेत्र में अच्छे काम करने की प्रेरणा मिलती है और भविष्य में भी ऐसे प्रोग्राम करते रहेंगे।