पटना- बजाज-केटीएम शोरूम में जलजमाव को लेकर दानापुर नगर परिषद पर उदासीनता के आरोप
16 अगस्त, 2025, पटना। दानापुर खगौल रोड के सुगना मोड़ के पास स्थित बजाज-केटीएम बाइक शोरूम इन दिनों गंभीर जलजमाव की समस्या से जूझ रहा है। शोरूम परिसर में पानी भरने से न केवल लाखों रुपये का सामान बर्बाद हो रहा है, बल्कि कारोबार पर भी सीधा असर पड़ रहा है।
शोरूम प्रबंधन का आरोप है कि पास के एक अपार्टमेंट से पानी निकालने के लिए शोरूम की ओर पानी डाल दिया गया, जिससे परिसर में पानी भर गया। प्रबंधन का कहना है कि वे हर वर्ष सरकार को लाखों का टैक्स चुकाते हैं, लेकिन इसके बावजूद उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।
यह शोरूम कुछ समय पहले ही राज्य सरकार के मंत्री सुमित सिंह द्वारा उद्घाटित किया गया था। बावजूद इसके, आज तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। शोरूम के संचालकों ने इस संबंध में पार्षद से लेकर दानापुर नगर परिषद तक शिकायत दर्ज कराई, लेकिन किसी भी स्तर पर कार्रवाई नहीं हुई। नगर परिषद के अधिकारी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी टालते नजर आ रहे हैं।
व्यवसायियों का कहना है कि इस लापरवाही से लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है और रोजमर्रा का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई कर स्थायी समाधान की मांग की है।