बिहार अधिकार यात्रा का भव्य स्वागत होगा-उदय मांझी
आज दिनांक 15/09/2025 को पटना के बिहार अधिकार यात्रा के प्रभारी रिंकू यादव विधान परिषद सदस्य और पटना जिला के राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष दीना नाथ सिंह पूर्व विधायक के साथ साथ उदय मांझी राजद पूर्व विधायक फुलवारी पटना अपने फुलवारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पुनपुन प्रखण्ड के फोरलेन पर रसीलचक गांव के पास नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को बिहार अधिकार यात्रा का शुभारंभ रसीलचक से राष्ट्रीय जनता दल का झंडा दिखा कर रथ यात्रा को रवाना किया जाएगा।
श्री मांझी ने उस जगह का निरीक्षण किया साथ में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उदय मांझी ने अपने मुसहर भुइयां समुदाय दलित महादलित के टोलो और गांवों में जैसे अलाउद्दीनचक,सिरपालपुर, ठिकापर, मनोरा डुमरी चियाबेला, खैरा,सपाहुआ,लोदीपुर, सलालपुर इत्यादि दर्जनों गांवों में जाकर ज्यादा से ज्यादा संख्यां मे लोगो के आने की अपील की। उदय मांझी के साथ उदय यादव, दिलीप यादव, संजय यादव, अशोक यादव, विनय जी, विजय, टिंकू, विमल, हरिनारायण यादव, सुरेंद्र यादव, सुधीर मांझी, अजय मांझी, दिनेश मांझी, महेंद्र मांझी, जितेंद्र मांझी, रवींद्र मांझी, मुन्ना मांझी, मनोज मांझी, इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद थे।
उदय मांझी राजद पूर्व विधायक फुलवारी पटना ने कहा कि फुलवारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पुनपुन प्रखण्ड के फोरलेन पर रसीलचक गांव में भव्य स्वागत करते हुए बिहार अधिकार यात्रा का शुभारंभ भव्य स्वागत के साथ होगा जिसमें पूर्व प्रखंड अध्यक्ष श्री पप्पू चंद्रवंशी जी भी उपस्थित रहेंगे