ख़बरखेलबिहारराज्य

बिहार क्रिकेट संघ चुनाव में वोटर लिस्ट को लेकर आदित्य वर्मा ने दर्ज की आपत्ति

पटना, 16 सितंबर 2025:बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के चुनाव को लेकर विवाद एक बार फिर गहराता नजर आ रहा है। सारण जिला क्रिकेट संघ के सचिव आदित्य प्रकाश वर्मा ने सोमवार की शाम चुनाव पदाधिकारी के पास एक लिखित आपत्ति दर्ज कराते हुए वोटर लिस्ट पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

आदित्य वर्मा ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि 16 सितंबर को जारी वोटर लिस्ट में कई गंभीर अनियमितताएं हैं। उन्होंने कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन, जो बिहार सरकार के सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत पंजीकृत संस्था है, उसके 38 जिला क्रिकेट संघों में से केवल वही मतदाता मान्य हैं जो संविधान के अनुरूप हैं। लेकिन जारी लिस्ट में कुछ जिलों से दो-दो वोटर शामिल किए गए हैं, जो नियमों के विरुद्ध है।

वर्मा ने विशेष रूप से सारण और सिवान जिला क्रिकेट संघ से जुड़े वोटरों पर आपत्ति जताई है। उन्होंने आरोप लगाया कि वोटर सूची में शामिल उज्ज्वल मिश्रा, जो वर्तमान BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी के करीबी रिश्तेदार हैं, तथा सिवान जिला से राकेश तिवारी के पुत्र का नाम नियमों के विपरीत जोड़ा गया है। वर्मा ने चुनाव पदाधिकारी से मांग की है कि इन नामों की जांच कर उनके आधार या संबंधित दस्तावेजों से सत्यापन कराया जाए।

उन्होंने कहा कि जब तक इन लोगों का सारण और सिवान जिला क्रिकेट संघ से वास्तविक संबंध साबित नहीं होता, तब तक उनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल करना उचित नहीं है।

आदित्य वर्मा ने चेतावनी दी कि यदि समय पर सही जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई, तो पूर्व की तरह इस बार भी चुनाव प्रक्रिया विवादों में घिर जाएगी।

संलग्नक के रूप में वर्मा ने ये कागजात दिए

1. ट्रांसफर पीटिशन (सुप्रीम कोर्ट)

2. 16 सितंबर 2025 को जारी वोटर लिस्ट की कॉपी भी चुनाव पदाधिकारी को सौंपी है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव पदाधिकारी आदित्य वर्मा की आपत्तियों पर क्या कदम उठाते हैं और क्या बिहार क्रिकेट संघ का चुनाव बिना विवाद के सम्पन्न हो पाएगा।