ख़बरपटनाबिहारराज्यव्यवसाय

पटना में ‘बुटीक्स ऑफ इंडिया प्रदर्शनी’ का भव्य शुभारंभ

तीज स्पेशल कलेक्शन के साथ आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी में लोगों की भीड़ उमड़ी

पटना, 2 अगस्त 2025 : राजधानी पटना के गांधी मैदान स्थित होटल मौर्या में आज ‘बुटीक्स ऑफ इंडिया प्रदर्शनी’ के 37वें संस्करण का भव्य शुभारंभ हुआ। यह दो दिवसीय आयोजन देशभर से आए डिजाइनर्स के फेस्टिव और तीज स्पेशल कलेक्शन के साथ पटनावासियों के लिए फैशन, परंपरा और आधुनिकता का अनूठा अनुभव लेकर आया है।

प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलन द्वारा संपन्न हुआ, जिसमें विशिष्ट अतिथियों के रूप में संगीता नंदा (प्रथम उप-डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, लायंस क्लब इंटरनेशनल), सुषमा साहू (प्रवक्ता, भाजपा बिहार), प्रीति प्रिया (संस्थापक, भूमिहार महिला समाज), वीणा गुप्ता (पूर्व डिस्ट्रीक्ट गवर्नर, लायंस क्लब इंटरनेशनल एवं पूर्व अध्यक्ष, बिहार महिला परिषद), मोनिका सिंह, आकांक्षा श्री एवं ‘बुटीक्स ऑफ इंडिया’ के संस्थापक संजय अग्रवाल उपस्थित रहे।
संजय अग्रवाल ने बताया, “पटना की सांस्कृतिक विरासत और फैशन के प्रति उत्साह को देखते हुए हम हर वर्ष कुछ नया लेकर आते हैं। तीज पर्व को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइनर्स ने पारंपरिक ग्रीन-रेड थीम पर आधारित परिधान, हैंडक्राफ्टेड एथनिक ज्वेलरी और फेस्टिव एसेसरीज़ की विशेष रेंज तैयार की है।”

प्रदर्शनी में दिल्ली, मुंबई, जयपुर, लखनऊ, कोलकाता, हैदराबाद और अहमदाबाद जैसे प्रमुख शहरों से आए 40 से अधिक डिज़ाइनर्स ने ब्राइडल वियर, इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज़, होम डेकोर, एथनिक ज्वेलरी और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स प्रदर्शित किए हैं। पहले ही दिन बड़ी संख्या में फैशन प्रेमियों ने प्रदर्शनी का दौरा किया और विभिन्न स्टॉल्स पर उत्साहपूर्वक खरीदारी की। यह आयोजन न केवल स्थानीय ग्राहकों को देशभर के डिज़ाइनर्स से जोड़ रहा है, बल्कि पटना को एक उभरती फैशन राजधानी के रूप में स्थापित करने की दिशा में भी एक मजबूत पहल है। प्रदर्शनी 3 अगस्त तक चलेगी, और प्रतिदिन प्रातः 11:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक आमजन के लिए निःशुल्क प्रवेश रहेगा।