ख़बरपटनाबिहारराज्य

“आजादी प्लान” मात्र 1 रूपए में, जानिए BSNL की नई पेशकश के बारे में

07 अगस्त 2025, पटना। बीएसएनएल ने 79th स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर अपने नए प्रीपैड मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए 1 रूपए, “आजादी प्लान” के नाम से स्वतंत्रता माह के दौरान एक आकर्षक ऑफर का एलान किया है। इसके तहत नए प्रीपैड मोबाइल उपभोक्ताओं एवं साथ ही साथ MNP उपभोक्ताओं को जो बीएसएनएल से जुड़ना चाहते हैं उन्हे 1 अगस्त से 31 अगस्त तक नया सिम फ्री मे दिया जाएगा, जिसकी एफ़आरसी यानि रीचार्ज की कीमत मात्र 1 रुपए होगी।

उपभोक्ताओं को 30 दिनो की वैधता के साथ पूरे माह के लिए प्रतिदिन 2 जीबी डाटा एवं अनलिमिटेड कॉल की सुविधा के साथ साथ , नेशनल रोमिंग का लाभ एवं प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा पाएंगे।

उपभोक्ता नए सिम के लिए अपने निकटतम बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्र से खरीद सकते हैं ।

यह प्लान बीएसएनएल के नए यूसर्स तथा उन सभी उपभोक्ताओं के लिए भी उपलब्ध रहेगा जो की किसी अन्य सेवा प्रदाता को छोड़कर बीएसएनएल मे अपना कनैक्शन पोर्ट करवाते हैं , अर्थात MNP के अंतर्गत आनेवाले उपभोक्ता भी इस योजना से लाभान्वित होंगे ।

बीएसएनएल उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि जिनके पास 4जी के सिमकार्ड नहीं हैं वे अपने 2जी/3जी सिम को किसी भी BSNL CSC अथवा रिटेलर से अपने सिम कार्ड को मुफ्त में बदलवा कर 4G का सिम कार्ड ले लें।

मुख्य महाप्रबंधक रवींद्र कुमार चौधरी ने बीएसएनएल के सभी फ्रेंचाइजी को निर्देश जारी किया कि सिम कार्ड मुफ्त में बदलें तथा आम जनता से आग्रह किया कि स्वदेश में विकसित तकनीक पर आधारित बीएसएनएल की 4G सेवा का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ।

Leave a Reply