राज्य के चौमुखी विकास में सहभागी बन रहा सहकारिता विभाग : मंत्री
औरंगाबाद। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने, जनता को उसके अधिकारों के प्रति जागृत करने, जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने और अंततः उसका समाधान कराने में मीडिया की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। मीडिया प्रशासन और आम आदमी के बीच संवाद की सीधी कड़ी है जो लोकतंत्र की मजबूती की जरूरी शर्त है। यह बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने रविवार को स्थानीय नगर भवन में नवबिहार टाइम्स के 36 वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कही। नवबिहार टाइम्स की प्रशंसा करते हुए मंत्री ने कहा कि विगत 36 वर्षों से नवबिहार टाइम्स बिहार की आवाज बना हुआ है। उन्होंने नवबिहार टाइम्स के संपादक की सराहना करते हुए कहा कि कमल किशोर के नेतृत्व में नवबिहार टाइम्स ने पत्रकारिता के अपने मापदंड काफी ऊंचे रखे हैं और हमेशा इस अखबार ने सकारात्मक पत्रकारिता की है।
उन्होंने कहा कि नवबिहार टाइम्स ने ज्वलंत मुद्दे को उठाया है और सरकार के कामकाज को जनता तक पहुंचाया है। उन्होंने स्मरण किया कि नवबिहार टाइम्स की खबर के आधार पर ही उन्होंने औरंगाबाद के पुराने बरगद वृक्ष को संरक्षित वृक्ष की घोषित किया था। उन्होंने नवबिहार टाइम्स के प्रति आभार जताया कि उनके विभाग की योजनाएं भी जन-जन तक प्रचारित करने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार की विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि आज बिहार में सहकारिता के माध्यम से उपलब्धियां के नए आयाम लिखे जा रहे हैं। आज सहकारिता के माध्यम से कंफेड विश्व के बड़े सहकारी संगठनों में शामिल हो चुका है जिससे करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में पैक्सों को बहुद्देश्यीय सेवा का माध्यम बना दिया गया है और आज ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित पैक्सों से लोगों को हर प्रकार का लाभ मिल जा रहा है। सब्जी उत्पादकों के लिए भी कंफेड की तर्ज पर सरकारी समितियों गठित की जा रही हैं जो सब्जी उत्पादकों को उचित मूल्य पर बाजार उपलब्ध कराएंगी तथा सब्जी के उत्पादन, संरक्षण, भंडारण आदि की दिशा में सहयोग देगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मखाना उत्पादकों के कल्याण के लिए नीतीश कुमार के निर्देश में उनके विभाग द्वारा मखाना फेडरेशन बनाया जा रहा है जिससे मखाना उत्पादकों को काफी लाभ होगा। इस मौके पर विधायक आनंद शंकर ने कहा कि आज जब पत्रकारिता की निष्पक्षता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं ऐसे में नवबिहार टाइम्स निष्पक्ष और सकारात्मक पत्रकारिता का प्रकाश स्तंभ बना खड़ा है। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद जैसी जगह से निरंतर 36 वर्षों से एक अखबार का प्रकाशन बहुत महत्वपूर्ण बात है। उन्होंने उसके लिए नवबिहार टाइम्स के संपादक कमल किशोर और उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष और सकारात्मक पत्रकारिता बेहद जरूरी है। ऐसे में नवबिहार टाइम्स जैसे समाचार पत्र ने अपनी निष्पक्षता से लोकतंत्र को मजबूती दी है। पूर्व सांसद वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि उनका लगाव नवबिहार टाइम्स और इसके संपादक कमल किशोर से शुरुआती दौर से रहा है उन्होंने इस अखबार की संघर्ष यात्रा को देखा है लेकिन उसके बावजूद नवबिहार टाइम्स में हमेशा पत्रकारिता के आदर्श को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
उन्होंने कहा कि अधिकतर अखबार औद्योगिक घराने द्वारा चलाए जा रहे हैं लेकिन नवबिहार टाइम से एक ऐसा अखबार है जो विशुद्ध रूप से एक पत्रकार के द्वारा निरंतर 36 वर्षों से निकाला जा रहा है। इस अवसर पर श्री सीमेंट लिमिटेड के परियोजना प्रमुख अतुल कुमार शर्मा , भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद चंद्रवंशी, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप , रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, प्रसिद्ध चिकित्सक सह जदयू के वरिष्ठ नेता डॉ. निर्मल कुशवाहा, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रवि रंजन, राज्य बाल कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, भाजपा नेता अनिल कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियों के लिए शिक्षाविद सुरेश कुमार गुप्ता, डॉ अजय वर्मा, डॉ विकास कुमार , पतिनाथ पंकज , अभिषेक कुमार समेत एक दर्जन से अधिक हस्तियों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन जाने – माने उद्घोषक शंकर कैमूरी एवं प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा ने किया । इस अवसर पर देव एंड फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।