ख़बरपटनाबिहारराज्य

केंद्रीय सचिव एस. कृष्णन ने NIELIT पटना में किया अत्याधुनिक साइबर सुरक्षा प्रयोगशाला का उद्घाटन

NIELIT पटना में स्थापित साइबर सुरक्षा प्रयोगशाला 02.12.2025 (मंगलवार) से संचालित हो गई है। इस प्रयोगशाला का औपचारिक उद्घाटन भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव एस. कृष्णन द्वारा किया गया।

उद्घाटन समारोह में बिहार सरकार के आईटी सचिव अभय कुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। यह पहल NIELIT के महानिदेशक, डॉ. मदन मोहन त्रिपाठी के रणनीतिक मार्गदर्शन तथा NIELIT पटना के कार्यकारी निदेशक डॉ. नितिन पुरी के सक्रिय सहयोग से संभव हुई है।

नव स्थापित साइबर सुरक्षा प्रयोगशाला को उन्नत प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण तथा साइबर सुरक्षा अनुसंधान के लिए एक अत्याधुनिक केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। यह सुविधा डिजिटल सुदृढ़ता को सशक्त बनाने के साथ-साथ डिजिटल इंडिया के राष्ट्रीय लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Leave a Reply