ज्ञान भवन बनेगा ऐतिहासिक फैसलों का गवाह, कायस्थ महापंचायत में जुटेंगे देश-विदेश के प्रतिनिधि
दिनांक: 19 जुलाई 2025
स्थान: पटना, बिहार
20 जुलाई को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित होगी ऐतिहासिक कायस्थ महापंचायत
कायस्थ समाज की सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक चेतना को एक नई दिशा देने के उद्देश्य से 20 जुलाई 2025 (रविवार) को ज्ञान भवन, पटना में “कायस्थ महापंचायत” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस महापंचायत में बिहार सहित देशभर से कायस्थ समाज के प्रमुख बुद्धिजीवी, समाजसेवी, प्रशासनिक अधिकारी, राजनीतिक प्रतिनिधि एवं युवाओं की बड़ी भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
यह कार्यक्रम बीजेपी एनआरआई सेल के संयोजक मनीष सिन्हा के नेतृत्व में कराया जा रहा है। मनीष सिन्हा इंडिया पॉजिटिव के तत्वावधान में पटना में पूर्व में कई सफल कार्यक्रम का आयोजन कर चुके हैं। चुकी वे बीजेपी से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं इसलिए ये स्पष्ट संदेश दिया जा रहा है कि ये कार्यक्रम NDA समर्थित होगा। आयोजन समिति के सूत्रों के मुताबिक इस महापंचायत का मुख्य उद्देश्य कायस्थ समाज की वर्तमान स्थिति, युवा पीढ़ी की भूमिका, रोजगार, शिक्षा, सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण, एवं जाति गणना में कायस्थों की संख्या कम दिखने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंथन करना है। समिति के मुताबिक सबसे प्रमुख मुद्दा कायस्थों को राजनीतिक में हाशिए पर भेजने की साजिश का विरोध होगा। आगामी विधान सभा चुनाव में कायस्थों की परम्परागत सीट के साथ साथ कायस्थ बाहुल्य सीटों भी दावेदारी पेश की जा सकती है।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 11:00 बजे होगी, जिसमें उद्घाटन सत्र के बाद विभिन्न सत्रों में वक्ता समाज के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखेंगे। महापंचायत में कई विशिष्ट अतिथियों के शामिल होने की संभावना है, जिनमें पूर्व नौकरशाह, विधायक, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि एवं शिक्षाविद शामिल हैं।
कायस्थ महापंचायत आयोजन समिति के मधुप मणि “पिक्कू”, अमर कुमार सिन्हा, अमिताभ शंकर, बी बी वर्मा, राजीव कर्ण, पंकज करपटने, रंजन श्रीवास्तव, नागेंद्र जी, अंजनी सिन्हा, रंजन वर्मा, गोपाल सिन्हा आदि ने सभी समाजबंधुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस ऐतिहासिक आयोजन में भाग लें और समाज के भविष्य की दिशा तय करने में सक्रिय भूमिका निभाएं।