ख़बरखेलपटनाबिहारराज्य

प्रदर्शनी मैच में पूर्व खिलाड़ियों ने दिखाया अपना जलवा, पटना में आयोजित हुआ मैच

05 सितंबर 2025, पटना। राजधानी के राजीव नगर स्थित टर्फ एरिना में आज एक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच खेला गया। इस मैच में बिहार के जाने-माने पूर्व खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया। जिसमें सौरव चक्रवर्ती, राजेश सिंह, अली रशीद, राकेश सिंह, आनंद प्रताप बिट्टू, गुलरेज अख्तर, प्रतीक कुमार, रहीम दास, धर्मवीर कुमार और मनोज सिन्हा सहित कई खिलाड़ी शामिल थे।

मैच का उद्घाटन वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव मधुप मणि “पिक्कू” ने किया। इस अवसर पर खेल जगत की जानी-मानी हस्ती ज्योति कुमार और वरिष्ठ पत्रकार अकबर इमाम सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान खेल पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। जिनमें अकबर इमाम (हिंदुस्तान/न्यूज़ 18), उज्ज्वल कुमार (क्रीड़ा न्यूज़), बसंत कुमार, शुभम कुमार (न्यूज़ एरा) मुख्य रूप से शामिल थे।

रोमांचक मुकाबले के बाद विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई। मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए आनंद प्रताप बिट्टू को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वही मुकाबले के अंत में सुरेश मिश्रा उर्फ पिंकू का जन्मदिन उपस्थित खिलाड़ियों और अतिथियों ने केक काटकर मनाया।