ख़बरबिहारराज्य

पटना विश्वविद्यालय में दो वरिष्ठ शिक्षकों का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित

पटना। पटना विश्वविद्यालय के साइंस कॉलेज से जुड़े दो विद्वान एवं लोकप्रिय शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने पर विश्वविद्यालय परिवार ने भावभीनी विदाई दी। भूगर्भ शास्त्र विभाग के प्रो. अनिल कुमार एवं रसायन शास्त्र विभाग के प्रो. अभय कुमार के सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते कुलपति प्रो. नमिता सिंह ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होते हैं। खासकर इन दोनों शिक्षकों का विश्वविद्यालय में बहुत बड़ा योगदान रहा। दोनों शिक्षक छात्रों, कर्मियों और शिक्षकों के बीच काफी लोकप्रिय थे। दोनों एकेडमिक और सामाजिक प्रतिष्ठा भी बेहतर रही। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, महाविद्यालयों के प्राचार्य, सैकड़ों शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे और दोनों शिक्षकों के साथ बिताए गए प्रेरक क्षणों को साझा किया। समारोह की रूपरेखा प्रो. सुहेली मेहता ने प्रस्तुत की। इसके बाद प्रो. अनिल कुमार के सम्मान में डॉ. दीपनारायण तथा प्रो. अभय कुमार के सम्मान में प्रो. किरण कुमारी द्वारा प्रशस्ति पत्र का वाचन किया गया। प्रशस्ति पत्र में दोनों शिक्षकों के अनुकरणीय शैक्षणिक योगदान, शोध कार्य एवं विश्वविद्यालय के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम में वक्ताओं ने दोनों शिक्षकों को विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शक एवं अनुशासित अकादमिक व्यक्तित्व बताया। सम्मान व्यक्त करने वालों में पटना कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार, मगध महिला कॉलेज के प्राचार्य प्रो. नगेंद्र प्रसाद वर्मा, पटना साइंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अलका , बी.एन. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राज किशोर प्रसाद, प्रो. शिवसागर, प्रो. वाई.के. वर्मा, प्रो. खगेंद्र कुमार, प्रो. कामेश्वर पंडित, प्रो. अतुल आदित्य पाण्डेय, कुलानुशासक प्रो. मनोज कुमार सिन्हा, कर्मचारी संघ अध्यक्ष सुबोध जी सहित कई शिक्षक एवं शोधार्थी शामिल रहे। समारोह का संचालन डॉ. नक्की अहमद जॉन ने किया। विश्वविद्यालय परिवार ने दोनों शिक्षकों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ विदाई दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, महाविद्यालयों के प्राचार्य, सैकड़ों शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे और दोनों शिक्षकों के साथ बिताए गए प्रेरक क्षणों को साझा किया।

Leave a Reply