ख़बरराष्ट्रीयविविध

देश की सामूहिक प्रगति को दर्शाता है एफसीआइ का विशेष मंडप

नयी दिल्ली
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) द्बारा 14 से 27 नवंबर तक भारत मंडपम के हॉल नंबर 6 में आयोजित हो रहे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) 2025 में देश की सामूहिक प्रगति को दर्शाता विशेष मंडप स्थापित किया है। यह मंडप ’किसानों का सम्मान, भारतीय खाद्य निगम का अभिमान’ और ’एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की मार्गदर्शक भावना से प्रेरित है।
मंडप को भारत की खाद्यान्न यात्रा को प्रदर्शित करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें पारंपरिक भंडारण प्रथाओं से लेकर वैज्ञानिक, तकनीकी रूप से उन्नत भंडारण समाधानों जैसे कि साइलो को अपनाना शामिल है। यह प्रदर्शनी राष्ट्रीय खाद्यान्न की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित करने की दिशा में एफसीआई के योगदान तथा गुणवत्ता-संचालित, समावेशी, पारदर्शी, सतत खाद्य प्रबंधन प्रणाली में परिवर्तन और 2047 तक विकसित भारत के दीर्घकालिक दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दर्शाती है।

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्ज़ा मंत्री प्रहलाद जोशी ने एफसीआई पैवेलियन का दौरा किया और खुला बाजार बिक्री योजना-खुदरा/थोक को बढ़ावा देने के लिए एफसीआई की पहलों की सराहना की ताकि वस्तु (गेहूं/चावल) की बाजार उपलब्धता/कीमत निरंतर/स्थिर रखा जा सके। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने आम लोगों के लिए एफसीआई की पारदर्शिता, कुशल खाद्य वितरण और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता की भी प्रशंसा की।
इस दौरान मंत्री साथ सचिव (खाद्य) संजीव चोपड़ा, एफसीआई के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आशुतोष अग्निहोत्री, कार्यकारी निदेशक (उत्तरी क्षेत्र) डॉ अजीत कुमार सिन्हा और मंत्रालय तथा एफसीआई के अन्य उच्च स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। इस मंडप के माध्यम से एफसीआई अपने नवीनीकृत संकल्प को दोहराता है कि वह राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा संरचना को मजबूत करेगा, किसानों को सशक्त बनाएगा, पारदर्शिता को बढ़ावा देगा और हर घर तक गुणवत्तापूर्ण अनाज पहुंचाएगा जो एक स्वावलंबी एवं समावेशी विकसित भारत के निर्माण के प्रति एकीकृत प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Leave a Reply