ख़बरराष्ट्रीयव्यवसाय

रिलायंस डिजिटल का फेस्टिवल ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स ऑफर, ज्यादा से ज्यादा बचत

मुंबई रिलायंस डिजिटल ने इस साल के फेस्टिव सीज़न की शानदार शुरुआत अपने फेस्टिवल ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ की है। यह सेल 25 अक्टूबर 2025 तक चलेगी जिसमें ग्राहक कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और नई टेक्नोलॉजी पर बेजोड़ ऑफर्स और छूट का लाभ उठा सकते हैं।

इस अवधि में ग्राहक सभी रिलायंस डिजिटल, माय जियो स्टोर्स, जियो मार्ट डिजिटल स्टोर्स और ऑनलाइन http://www.reliancedigital.in पर GST कम हुई कीमतों और लीडिंग बैंक कार्ड्स पर ₹15,000 तक इंस्टंट डिस्काउंट पा सकते हैं। साथ ही पेपर फाइनेंस विकल्प के साथ ₹30,000 तक का कैशबैक भी उपलब्ध है।

इन प्रोडेक्विट्स पर विशेष ऑफ़र्स

Large Screen TVs : Toshiba 65” QLED मात्र ₹45,990*/-

iPhone 16e : ₹44,990*/- से शुरू

1T 3 Star Inverter Split AC : ₹17,990*/- से शुरू

Refrigerators : डबल डोर ₹18,990*/- से शुरू + ₹8,990*/- तक फ्री गिफ्ट्स

Washing Machines : टॉप लोड मात्र ₹10,990*/- (सेमी-ऑटोमैटिक की कीमत में)
Small Domestic Appliances : 1 प्रोडक्ट पर 5% छूट, 2 पर 10% और 3+ पर 15% छूट

Tech Accessories : पर्सनल ऑडियो, स्मार्टवॉच, टैबलेट्स आदि पर अनलिमिटेड 5% छूट*

रिलायंस डिजिटल भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर है, जो 800+ शहरों में मौजूद है। इसके पास 620 से अधिक बड़े फॉर्मेट वाले रिलायंस डिजिटल स्टोर्स और 900 से अधिक माय जियो स्टोर्स हैं। 300+ ब्रांड्स और 5000+ प्रोडक्ट्स के साथ, यह ग्राहकों को हर बजट और जरूरत के मुताबिक टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराता है।

रिलायंस resQ, जो भारत का एकमात्र ISO-9001 प्रमाणित इलेक्ट्रॉनिक्स सर्विस ब्रांड है, आफ्टर-सेल्स सर्विस भी उपलब्ध कराता है। ग्राहक अपनी पसंद की खरीदारी किसी भी रिलायंस डिजिटल स्टोर या ऑनलाइन पोर्टल से कर सकते हैं।