ख़बरबिहारराज्यविविध

सामाजिक न्याय की इस लड़ाई में हर दल के प्रत्याशी होंगे पराजित : मुकुल आनंद

पटना : बिहार की राजनीति में एक नया समीकरण बनते हुए गणतांत्रिक समाज पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बड़ी घोषणा की है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने रविवार को पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि “इस बार हमारी लड़ाई सामाजिक न्याय, समान अवसर और जनसेवा की है। हमने ठान लिया है कि बिहार के हर विधानसभा क्षेत्र में सच्चे समाजसेवक और जनता के बीच काम करने वाले लोगों को विधान सभा तक पहुंचाया जाएगा। जनता के समर्थन से हम सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को हराएंगे और एक नई राजनीतिक संस्कृति की शुरुआत करेंगे।”

मुकुल आनंद ने बताया कि गणतांत्रिक समाज पार्टी अन्य कई दलों के साथ गठबंधन बनाकर बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस गठबंधन में राष्ट्रीय रिपब्लिकन पार्टी भी शामिल है। उन्होंने कहा कि “हमने निर्णय लिया है कि कुल 243 सीटों में से 140 सीटें अतिपिछड़ा वर्ग के कर्मठ और ईमानदार प्रत्याशियों को दी जाएंगी। यह फैसला सामाजिक संतुलन और सच्चे प्रतिनिधित्व को ध्यान में रखकर लिया गया है।”

राष्ट्रीय रिपब्लिकन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामनंदन ठाकुर ने बताया कि उनकी पार्टी ने भी बिहार की कई सीटों पर अपने प्रत्याशियों का चयन कर लिया है, जिनकी सूची जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी।

संयुक्त गठबंधन की ओर से जिन प्रत्याशियों को टिकट कंफर्म किया गया है, उनमें मोहन कुमार, दिलशान, गोपाल शर्मा, अनुज शर्मा, डॉ. संजीव पोद्दार, डॉ. शिव शंकर शर्मा, श्रवण कुमार, रंजीत शर्मा, संतोष कुमार, कवि राज कवि, सुंदर लाल शर्मा, भीम राम जी, कुंजबिहारी शर्मा, मुकेश पासवान, राजकुमार, विमल ठाकुर, शिप्पु कुमार आदि प्रमुख नाम शामिल हैं।

मुकुल आनंद ने आगे कहा कि “हमारा उद्देश्य सिर्फ सत्ता प्राप्त करना नहीं, बल्कि बिहार की राजनीति को स्वच्छ और जनोन्मुख बनाना है। हमने समाज के हर वर्ग, विशेषकर वंचितों और अतिपिछड़ों को उनका अधिकार दिलाने का संकल्प लिया है। गणतांत्रिक समाज पार्टी बिहार में एक नई राजनीतिक क्रांति की शुरुआत करेगी।”

Leave a Reply