ख़बरबिहारराज्य

किसना ज्वेलर्स अपने ग्राहकों को केवल आभूषण ही नहीं, बल्कि विश्वास और खुशियों का उपहार भी देता है : घनश्याम ढोलकिया

सीतामढ़ी : भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति और डायमंड किंग घनश्याम ढोलकिया का सीतामढ़ी आगमन एक ऐतिहासिक अवसर बन गया। किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी शोरूम शांति नगर में आयोजित समारोह में सीतामढ़ी फ्रेंचाइज़ी पार्टनर्स जीवन प्रसाद और शंभू प्रसाद सहित अन्य गणमान्य अतिथियों व ग्राहकों ने भव्य स्वागत किया। हरी कृष्णा ग्रुप एवं किसना डायमंड ज्वेलरी के मैनेजिंग डायरेक्टर  घनश्याम ढोलकिया ने कहा कि सीतामढ़ी मेरे लिए आस्था और सम्मान की नगरी है क्योंकि यही माँ सीता का जन्मस्थान है। मैंने वादा किया था कि स्टोर उद्घाटन के बाद यहाँ ज़रूर आऊँगा और आज किसना की वजह से इस पावन भूमि पर आने का सौभाग्य मिला।

रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर हमने सीतामढ़ी में किसना शोरूम की शुरुआत की थी। अब दीपावली पर्व पर ग्राहकों के लिए एक अभूतपूर्व अवसर लेकर आए हैं। पूरे भारत में पहली बार किसी ज्वैलरी ब्रांड की ओर से 200 कारें और 1000 स्कूटी ग्राहकों को उपहार स्वरूप प्रदान की जाएँगी। किसना सदैव अपने ग्राहकों को केवल आभूषण ही नहीं, बल्कि विश्वास और खुशियों का उपहार भी देता है। वहीं सीतामढ़ी फ्रेंचाइज़ी पार्टनर्स जीवन प्रसाद और शंभू प्रसाद ने कहा कि सीमित समय के लिए ग्राहक डायमंड ज्वेलरी मेकिंग चार्ज पर 25 प्रतिशत तक की छूट एवं गोल्ड ज्वेलरी मेकिंग चार्ज पर 15 प्रतिशत तक की छूट का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि यहां पिक एंड ड्रॉप की भी सुविधा उपलब्ध है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, ग्राहकों और विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया।